बद्रीनाथ की शरण में पहुंचे यूपी से निकलकर साउथ अफ्रीका हिलाने वाले गुप्ता ब्रदर्स

देहरादून: साउथ अफ्रीका की सरकार को अपने रौब के आगे दबाने वाले यूपी  के सहारनपुर निवासी गुप्ता बंधु मंगलवार को उत्तराखंड में भगवान बद्रीनाथ के धाम पहुंचे। जहां पर वे नौ दिवसीय श्री मद भागवत कथा आयोजन में शामिल होंगे।

बद्रीनाथ

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जुमा के इस्तीफे को लेकर दुनिया के सामने सुर्ख़ियों में आए गुप्ता बंधु धर्म नगरी बद्रीनाथ में कथा का आयोजन करवा रहे हैं। जो अगले 22 मई तक चलने वाला है। इन सबके बीच गुप्ता बंधु अपने पूरे परिवार के साथ उत्तराखंड के बद्रीनाथ में ही अगले नौ दिन तक   प्रवास करेंगे।

गुप्ता बंधु के बेहद करीबी माने जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय संत व् प्रसिद्ध कचावाचक अवधेशानंद महाराज ने पूरे अनुष्ठान की जिम्मेदारी ली है और वही भागवत कथा का पाठ भी कर रहे हैं।

खबरों के मुताबिक कथा के दौरान गुप्ता बंधुओं की ओर से बद्रीनाथ मंदिर की छत को सोने की परत से मढ़ने का भी कार्यक्रम है।

गुप्ता बंधु राजेश गुप्ता, अतुल गुप्ता, अजय गुप्ता मंगलवार को अपनी माता अंगूरी देवी और स्वामी अवधेशानंद जी महाराज के साथ हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ पहुंचे। बदरीनाथ धाम में दर्शन करने के बाद वे रिलायंस गेस्ट हाउस में रुके हुए हैं।

वहीं बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल इस कार्यक्रम को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि विवादित गुप्ता बंधुओं की ओर से बदरीनाथ की छत को सोने की परत से मढ़ने का प्रस्ताव आया था।

ऐसे में मंदिर समिति किसी भी तरह के विवाद में नहीं पड़ना चाहती है।जिसके चलते हमने राज्य सरकार को यह कार्यक्रम स्थगित करने के लिए पत्र लिखा था। लेकिन सरकार के तरफ से अभी तक इस पूरे मामलें में कोई भी जानकरी प्राप्त नहीं हुई है।

LIVE TV