वास्तु के साथ-साथ विज्ञान और धर्म के हिसाब से भी घर में जूते लेकर जाना गलत

अक्सर हर घर में मां अपने बच्चों को चप्पल घर के बाहर उतारने की सलाह देती हैं। यहीं नहीं इस वजह से हर बच्चा अपनी जिंदगी में अपनी मां से डांट भी खाता है। लेकिन क्या कभी आपने कभी भी सोचा कि आपकी मां ऐसा क्यों करने को कहती हैं। इसके पीछे धार्मिक कारण होने के साथ-साथ वास्तु का भी बहुत बड़ा कारण छुपा हुआ है।

घर में जूते

धार्मिक महत्व

घर को हमेशा से ही धर्म का दर्जा दिया जाता है। जैसा कि मंदिर में जाने से पहले आप जूते उतार के जाते हैं ठीक वैसे ही घर पर भी जूते उतार पर ही जाए। ऐसा करने से आप अपने धर्म से और भी जुड़ जाते हैं।

यह भी पढ़ें: मिर्जापुर घूमने की पांच सबसे खास बातें

वैज्ञानिक महत्व

जब आप घर से बाहर जाते हैं तो आपके चप्पल के जरिए घर में बहुत से बैक्टीरिया घर में प्रवेश कर जाते हैं। जो बड़ी और खतरनाक बीमारियों की वजह बनते हैं। इस कारण से ही घर के सदस्यों के साथ ही घर के छोटे बच्चों में भी संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है।

यह भी पढ़ें: मजे से बनाइए स्ट्रॉबेरी केक

वास्तु शास्त्र महत्व

वास्तु के हिसाब से अगर आप जूते पहनकर घर में प्रवेश करते हैं तो घर के बाहर की निगेटिव एनर्जी  बाहर से घर के अंदर चली जाती है। वास्तु के हिसाब से घर में जितनी नकारात्मक ऊर्जा होती है उतना ही बुरा होता है। लेकिन हमेशा ध्यान रखें कि घर के दरवाजे पर ही कभी भी जूते चप्पल ना उतारें ऐसा करने से लक्ष्मी नाराज होती है।

LIVE TV