खस्ताहाल अस्पताल की बदहाल हकीकत, गोद में मरीज स्ट्रेचर पर सामान

रिपोर्ट- आदर्श त्रिपाठी  

हरदोई। एक तरफ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लोगों को सत्ता में आने के बाद अच्छे स्वास्थ्य का भरोसा दिला रही है। वही हरदोई का पंडित रामदयाल त्रिवेदी जिला चिकित्सालय सरकार  के भरोसे को चिढ़ा रहा है। यहां के डॉक्टर और अस्पताल के ठेकेदारों को यहां आने वाले मरीजों की कोई फिक्र नहीं है। क्योंकि यहां स्ट्रेचर पर सामान और गोद में मरीज ढोए जाते हैं।

अस्पताल की बदहाल हकीकत

दरअसल हरदोई जिले के पंडित रामदयाल त्रिवेदी जिला चिकित्सालय में जहां इलाज के लिए आए मरीजों को एक स्ट्रेचर तक मुहैया नहीं कराया जाता है। मरीज इलाज के अभाव में अस्पताल से बाहर की तरफ भागते हुए दिखाई देते हैं।

सरकार की तरफ से तमाम सुविधाएं इस अस्पताल को मुहैया कराई गई है। लेकिन ये सुविधायें आम आदमी की पहुंच से बाहर हैं। मरीजों को एंबुलेंस से वार्ड तक पहुंचाने की जिम्मेदारी रोगी सहायता केंद्र की जिम्मे  होती है। वह स्ट्रेचर के जरिए मरीजों को वार्ड तक पहुंचाने का जरिया बनता है।

यह भी पढ़ें : ‘मामा’ के खिलाफ महिलाओं ने किया अनोखा प्रदर्शन, कांग्रेसी बोले-इस विरोध से पुत गई सरकार पर कालिख

लेकिन यहां स्ट्रेचर को सामान ढोने के काम में लिया जाता है, और तीमारदार मरीज गोद में तड़पता हुआ अस्पताल की तरफ भागता रहता है। और उनके तीमारदार समस्या की इस घड़ी में रोए तो रोए किस्से–यहां उनकी कोई सुनने वाला ही नहीं है जिम्मेदार अधिकारी कैमरे से मुँह चुराते घूम रहे है।

LIVE TV