IMD ने आज उत्तर प्रदेश के लिए हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया, इस दिन मिलेगी राहत

मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं, पूर्वोत्तर के राज्यों पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है, जबकि नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

आज से जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, बिहार, झारखंड और ओडिशा में गर्मी कम होने की उम्मीद है। हरियाणा और दिल्ली में 23 जून को गर्मी की तीव्रता और बढ़ेगी। आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने लू की स्थिति पर कहा, “हमने कल पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, बिहार के लिए रेड अलर्ट जारी किया था, लेकिन आज स्थिति में सुधार हुआ है।”

कुमार ने कहा कि मानसून 30 जून के आसपास दिल्ली-एनसीआर में दस्तक देगा, साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में कुछ बारिश हुई है। कुमार के अनुसार, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली एनसीआर में 21 जून तक हीटवेव के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है

LIVE TV