
देश के कई राज्यों में मौसम करवट ले सकता है। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। जिसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश का नाम शामिल है। जबकि, उत्तराखंड और जम्मु- कश्मीर पर भारी बर्फबारी की आशंका जाताई जा रही है। आईएमडी ने गुरुवार को दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा के फरुखनगर, यूपी के बुलंदशहर में देबाई, नरोरा, बदायूं के सहसवान और अलीगढ़ के कुछ हिस्सों में बारिश की संभवाना जताई है। आईएमडी ने राजस्थान के भरतपुर और मेहंदीपुर बालाजी में भी बारिश की संभावना जताई है।

उधर, चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसका ज्यादा असर ओडिशा में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, अगले 48 घंटों के अंदर अंडमान सागर में कम दबाव होने के कारण यह 3 दिसंबर तक चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा। इस बीच इस तूफान के 4 दिसंबर को ओडिशा के तट से टकराने का भी पूर्वानुमान पेश किया गया है। ओडिशा के सरकार ने सभी जिलों में चक्रवाती तूफान जवाद को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।