IIT रुड़की में दिसंबर तक संचालित की जाएंगी ऑनलाइन कक्षाएं……

IIT Roorkee भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की में दिसंबर तक ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी। कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए संस्थान ने यह निर्णय लिया है। छात्र-छात्राएं कब कैंपस में आएंगे, इसका निर्णय सरकार एवं शिक्षा मंत्रालय की ओर से मिलने वाली गाइडलाइन के आधार पर ही किया जाएगा। 

कोरोना महामारी के चलते आइआइटी रुड़की में ऑफलाइन कक्षाएं मार्च में लॉगडाउन लगने से पहले ही स्थगित कर दी गई थीं। 24 मार्च को लॉकडाउन लगने के बाद तो ऑफलाइन कक्षाएं पूरी तरह से बंद हो गईं। कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए कई छात्र-छात्राएं पहले ही घरों का रुख कर चुके थे। जो लॉकडाउन के दौरान कैंपस में रह गए थे, वो भी अनलॉक होने पर घर चले गए। 

इस दौरान संस्थान ने ऑनलाइन शिक्षण विधियों का उपयोग करते हुए स्प्रिंग सेमेस्टर जारी रखा। साथ ही सेमेस्टर को पूरा करने के लिए नियमों में बदलाव करते हुए कई विशेष प्रावधान भी किए गए। इसके तहत सेमेस्टर पूरा होने पर छात्रों को मिड सेमेस्टर परीक्षाओं में प्रदर्शन व ऑनलाइन शिक्षण के दौरान किए गए मूल्यांकन के आधार पर फाइनल ग्रेडिंग दी गई थी। 

इधर, कोरोना वायरस का प्रकोप अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में अभी तक बीटेक प्रथम वर्ष में दाखिले नहीं होने की वजह से इसे छोड़कर संस्थान की सीनेट ने सभी छात्रों की कक्षाएं दिसंबर तक ऑनलाइन करवाने का निर्णय लिया है। इनमें बीटेक द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ वर्ष, एमटेक, एमएससी, एमबीए व पीएचडी कक्षाएं शामिल होंगी। आइआइटी रुड़की के डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. एनपी पाढ़ी ने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए दिसंबर 2020 तक ऑनलाइन कक्षाएं चलाने का निर्णय सीनेट ने लिया है। कैंपस में विद्यार्थियों के आने का फैसला सरकार एवं शिक्षा मंत्रालय की ओर से गाइडलाइन मिलने के बाद ही लिया जाएगा।

LIVE TV