IFFI 2017: तस्वीरें शेयर कर बिग बी ने कहा- ‘अक्षय को नहीं करना चाहिए ऐसा’
मुंबई| केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने 48वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में मंगलवार को अमिताभ बच्चन को ‘इंडियन फिल्म पर्सनेलिटी ऑफ द ईयर’ के खिताब से सम्मानित किया था, जिसके लिए बिग बी ने ईरानी को धन्यवाद दिया है।
अमिताभ ने अपने ब्लॉग में लिखा, “माननीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी मेरे लिए एक यादगार शाम आयोजित करने के लिए आपका धन्यवाद। इस शाम को मैं कभी नहीं भूलूंगा।”
यह भी पढ़ें: ‘पद्मावती’ के बयानों पर पार्टी ने भेजा नोटिस, तो नेता ने दे दिया इस्तीफा
75 वर्षीय अभिनेता ने कार्यक्रम से एक तस्वीर भी साझा की, जिसमें ईरानी और अक्षय कुमार उन्हें यह पुरस्कार देते नजर आ रहे हैं।
ईरानी ने मंगलवार को अमिताभ को पणजी में इंडियन फिल्म पर्सनेलिटी ऑफ द इयर का पुरस्कार दिया था।
यह भी पढ़ें: चूचा और हनी की दोस्ती के नाम लॉन्च हुआ फुकरे रिटनर्स का नया गाना
उन्हें ‘इंडियन फिल्म पर्सनेलिटी ऑफ द ईयर’ के रूप में सम्मानित किया गया, जिसमें रजत मोर, एक प्रमाण पत्र और 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
कार्यक्रम में अक्षय बिग बी के पैर छूने के लिए झुके।
इस पल की दो तस्वीरें साझा करते हुए बिग बी ने लिखा, “अक्षय के ऐसा करने पर हिचकिचाहट महसूस हुई.. अक्षय ऐसा नहीं करना था।”
यहां तक की सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अमिताभ के साथ काफी खुश दिखे। उन्होंने बिग बी के ही कुछ गीतों पर प्रस्तुति दी।
#IFFI2017
Indian Film Personality of the Year Award goes to @SrBachchan.
Popularly known as the ‘Shahenshah of #Bollywood’, Amitabh Bachchan has won the hearts of millions with his diverse roles in over 190 films and an outstanding acting career of more than 4 decades. pic.twitter.com/9y7ft9T0hB— BACHCHAN WORLD (@BachchanWorld) November 28, 2017
embarrassed that Akshay does this .. no Akshay this is not done https://t.co/ySIylzttXJ
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 28, 2017
Thank you Smriti ji .. for the honour and the effort to make my evening a most emotional and endearing one .. 🙏🙏🇮🇳 https://t.co/tLsxIfvOn4
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 28, 2017