अगर जान जाएंगी रोज मेकअप करने के इतने नुकसान, तो गलती से भी हाथ नहीं लगाएंगी मेकअप किट

कुछ लड़कियों को मेकअप का इतना शौक होता है कि वह रोज बिना कुछ सोचे और समझे बस मेकअप करती हैं। बिना यह जानें कि इस मेकअप के कितने और खतरनाक असर हो सकते हैं। भले ही यंग ऐज में आपको मेकअप का हानिकारक असर ना दिखाई पड़े लेकिन जैस-जैसे आपकी उम्र बढ़ती जाएगी वैसे ही आपको रोज के इस मेकअप का खतरनाक असर भी देखने को मिलेगा। तो आज हम आपको यहीं बताने हैं कि रोज मेकअप करने से क्यों बचें।

मेकअप

होंठों का कालापन

रोज लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से होठ का नेचुरल कलर कहीं खो जाता है। होठ इतने काले नजर आने लगते हें कि आप बिना लिपस्टिक के रह ही नहीं सकती हैं। लिपस्टिक में पाए जाने वाले केमिकल आपके होठों का गुलाबी रंग छीन लेते हैं। देर तक लिपस्टिक लगाने से त्वचा में सूजन व पीलिंग भी आ सकती है। होठों पर लिपस्टिक के स्थान पर कोई लिप बाम लगाएं। जिससे कि होठों के काले होने की समस्या ना रहें।

मेकअप

बिंदी

चिपकने वाली बिंदी कई बार लंबे समय तक लगाने से माथे पर सफेद निशान छोड़ देती है। इसलिए बिंदी हमेशा अच्छी क्वालिटी की लगाएं और प्रयोग के तुरंत बाद इसे निकाल दें। फिर भी यदि निशान पड़ ही जाए तो तुरंत ही त्वचा रोग विशेषज्ञ की सलाह लें, वरना निशान बढ़ने लगता है।

इस तीन टांगों वाले मेंढक से घर में आती है शुभता, बस रखें इन बातों का ध्यान

आंखों की खूबसूरती

आंखें बिना काजल के भले ही ना भाती हो पर ज्यादा समय तक काजल लगाने से आंखों के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इसमे मौजूद कैमिकल से आंख पर अल्सर या आंखों में खुजली या जलन महसूस हो सकती है। चेहरे पर लगाए जाने वाले फाउडेंशन से आंखों के आसपास की त्वचा भी ढ़ीली पड़ सकती है।

त्वचा का लचीलापन

हमारी त्वचा में मौजूद लचक इसे जवा बनाए रहती है। लेकिन मेकअप इन लचक बनाए रखने वाले ऊतकों को नाश कर देता है। जिस वजह से आपकी चमड़ी लटकने लगती है और आप बूढी नज़र आती हैं। इसलिए, मेकअप को रोज नहीं बल्कि कभी-कबार लगाएं।चेहरे पर फाउंडेशन लगाने से त्वचा में कालापन आ सकता है, पिग्मेंनटेशन हो जाता है, एलर्जी से त्वचा में हल्के जख्म भी बन सकते हैं।

बांग्लादेश HC ने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की सजा बढ़ाकर 10 साल किया

चेहरे पर झुर्रियां

रोज मेकअप करना आपके लिए कितना खतरनाक हो सकते है इसका अंदाजा तो आपको अपनी बढ़ती हुई उम्र देकने के बाद ही नजर आएगा। ये बैक्टीरिया प्रदूषित हवा के साथ मिल जाते हैं। क्योंकि मेकअप करने से हमारे स्किन के रोमछिद्र बड़े हो जाते हैं जिस कारण से स्किन पर मुंहासे जमा हो जाते हैं। साथ ही वक्त के साथ-साथ झुर्रियां भी नजर आने लगती हैं।

 

LIVE TV