सूर्य नमस्कार करते वक्त अगर आप भी करते हैं गलतियां, तो होगा गलत प्रभाव

योग करना हमारी सेहत के लिए काफी जरूरी होता है। योग से हमारे तन के साथ-साथ मन को शांत रखने में भी मदद मिलती है। यहीं कारण है कि पुराने जमाने के लोग आज भी योग करने में विश्वास करते हैं। उनका मानना है कि अगर दिन की शुरुआत योग से की जाए तो अच्छा रहता है। पूरा दिन ताजगी का एहसास होता है।

सूर्य नमस्कार

कई बार लोग सूर्य नमस्कार करते वक्त ऐसी गलतियां करते हैं जिसके कारण लाभ के स्थान पर हानि अधिक होती है। सूर्य नमस्कार स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है। इस योगा में सूर्य को नमस्कार करना होता है। इसका अभ्यास मन को शांति प्रदान करता है और शरीरिक गतिविधि को भी बेहतर करता है। सूर्य नमस्कार में 12 प्रकार के आसन होते हैं जो सूर्य के समझ ही किए जाते हैं। लेकिन कई बार लोगों को सूर्य नमस्कार का सही तरीका नहीं पता होता है जिस कारण उनको कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

जल्दबाजी करना

सूर्य नमस्कार करते वक्त जल्दबाजी नहीं करना चाहिए। सूर्य नमस्कार के वक्त मुद्राओं का बड़ा ही ध्यान रखना पड़ता है। इस आसान को करने के लिए पूरी तरह से अपनी सांस पर ध्यान देना होता है।

यह भी पढ़ें: एक ऐसा मंदिर जहां लड्डू नहीं प्रसाद के तौर पर मिलते हैं ब्राउनीज, बर्गर और सैंडविच!

स्पाइन को कम लिफ्ट करना

अर्ध उत्तानासना करते वक्त यदि आप स्पाइन को कम लिफ्ट करते हैं तो आर इससे होने वाले लाभ से वंचित रह जाएंगें। इस आसन को सही तरह से करने के लिए आपको गहरी सांस लेते हुए अपनी छाती को लिफ्ट करना चाहिए ताकि आपकी स्पाइन पूरी तरह से स्ट्रेच हो।

दो आसन को साथ में न करें

सूर्य नमस्कार

कभी भी दो आसन को साथ में करने की कोशिश न करें। ऐसा करने से आपकी हेल्थ पर गलत असर पड़ता है। साथ ही लाभ के स्थान पर हानि भी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: काजोल के गाने पर अर्मेनिया में क्यों थिरकी टीवी एक्ट्रेस

लो-लंज करते वक्त पैर आगे ना करना

जो लोग सूर्य नमस्कार करना सीख रहे हैं वह लोग पैर को आगे लाने में गलती करते हैं। इस गलती से छुटकारा पाने के लिए घुटने को थोड़ी देर नीचे रखें। पैर को एक बार में अचानक से ही सीधा न करें।

LIVE TV