
आईपीएल ख़त्म होने के बाद अब विश्व के सबसे बेहरतरीन टी-20 टीम बनने की जंग तेज़ हो गई। आईसीसी वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) में भारत का पहला मुक़ाबला 24 अक्तूबर को पाकिस्तान (India vs Pakistan) से खेला जाना है।

इस बीच जम्मू-कश्मीर में जारी आतंकी घटनाओ के चलते एक गुट का मानना है कि जिस पकिस्तान की तरफ से आतंकी कश्मीर में घुसपैठ कर आतंक फैला रहें हैं, उस पाकिस्तान के साथ भारत को मैच नहीं खेलना चाहिए। भले ही पकिस्तान को दो अंक ही क्यों न मिल जाए। वहीं दूसरी ओर कुछ का कहना भारतीय नागरिक और जवानों को मारने वाले आंतकी देश पाकिस्तान को मुक़ाबले में हरा कर उसके ज़ख्मों पर नमक छिड़का जा सकता है। बता दे कि पिछले दस दिन में कश्मीर में करीब 11 लोगों को आतंकियों को अपना निशाना बनाया है। इसे लेकर भारतवासी नाराज़ हैं। लेकिन अगर भारत टी-20 विश्व कप में पकिस्तान से मैच नहीं खेलता है तो इससे भारत को कितना फर्क पड़ेगा।
- पाकिस्तान को मिलेंगे मुफ्त में दो अंक
सुपर-12 राउंड के बाद दो ग्रुप से टॉप-2 टीमों को सेमीफाइनल में खेलना का मौका मिलेगा। यानी की जिन दो टीमों के पास सबसे अधिक दो अंक होंगे वही मुक़ाबले में आगे जा पाएंगी। ऐसइ में अगर भारत पाकिस्तान से खेलने से इंकार करता है तो पाकिस्तान को दो अंक मुफ्त में मिल जाएंगे।
- भारत पर लग सकता है प्रतिबंध
दो अंक गंवाने के अलावा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) भारत पर प्रतिबंध भी लगा सकती है। और तो और भारत पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है। ऐसी स्थिति में बहरतीय क्रिकेट बोर्ड भी कुछ नहीं कर पाएगा।
- भारत को हो सकता है बड़ा नुक्सान
अगर भारत इस बड़े मुक़ाबले में पाकिस्तान के विरुद्ध मैदान में नहीं उतरता है तो बोर्ड को करोड़ रुपये की कमाई का मौका खो देगा। इसके साथ ही विश्व क्रिकेट में भारत की पॉपूलरिटी पर भी असर पड़ेगा।
- ऐसी स्थिति में क्या करेगा भारत
अगर मान लिया जाए कि भारत 24 अक्टूबर को होने वाले मुक़ाबले मं पाक्सितान के साथ खेलने से इंकार कर देता है, लेकिन मान लीजिए की प्रतियोगिता में आगे चलकर भारत और पकिस्तान का सेमीफाइनल या फाइनल में टकराव होता है, तो उस स्थिति में भारत क्या करेगा। अगर भारत तब भी पाकिस्तान से मैच नहीं खेलेगा तो टूर्नामनेट से बाहर हो जाएगा और पाकिस्तान विजेता घोषित हो जाएगा।