IBPS RRB 2021: स्‍केल 1 भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 7 अगस्त तक कर सकते हैं डाउनलोड

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) में प्रोबेशनरी ऑफिसर स्‍केल 1 भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने IBPS RRB PO 2021 भर्ती के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की लिंक 17 जुलाई से 7 अगस्त 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।

IBPS PO Prelims Result 2020 declared, here's how to check

कैसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र 
-आईबीपीएस की आधिकारिक साइट ibps.in पर जाएं।
-होम पेज पर उपलब्ध आईबीपीएस आरआरबी प्रीलिम्स एडमिट कार्ड 2021 की लिंक पर क्लिक करें।
-एक नया पेज खुलेगा जहां अभ्यर्थियों को लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा।
-आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
-प्रवेश पत्र की जांच करें और इसे डाउनलोड करें।
-भविष्य में इसके उपयोग के लिए अभ्यर्थी एक हार्ड कॉपी भी अपने पास रख सकते हैं।

बता दें कि ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा अगस्त 2021 में आयोजित की जाएगी। संस्थान द्वारा अभी तक परीक्षा तिथियों की घोषणा नहीं की गई है। उम्‍मीदवारों को वैध एडमिट कार्ड के साथ ही एग्‍जाम सेंटर में एंट्री दी जाएगी। टियर 1 एग्‍जाम केवल 45 मिनट का होगा जिसमें रीज़निंग और मैथमेटिक्‍स के 40-40 सवाल पूछे जाएंगे। टियर 1 में क्‍वालिफाई हुए उम्‍मीदवार ही अगले राउंड की भर्ती के लिए पात्र माने जाएंगे।

LIVE TV