अफरीदी को कोहली ने दिया माकूल जवाब, हर भारतीय एक बार इसे जरुर पढ़ें
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के आतंकियों से हमदर्दी वाले बयान को दरकिनार करते हुए कहा कि कोई कुछ भी कहे लेकिन वह हमेशा अपने देश के साथ खड़े रहेंगे।
अफरीदी ने मंगलवार को आतंकियों से हमदर्दी वाले ट्वीट किए थे जिसमें उन्होंने कश्मीर की स्थिति को बैचेन करने वाला बताया था और कहा था कि संयुक्त राष्ट्र भी कश्मीर की स्थिति पर चुप है जो कि चिंता का विषय है।
भारतीय सलामी बल्लेबाज और दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने अफरीदी के इस बयान की काफी आलोचना की थी और अब विराट ने भी इसकी निंदा की है।
विराट ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, “एक भारतीय होने के नाते आप वह कहते हैं जो आपके देश के लिए सबसे अच्छा होता है। मेरे हित हमेशा देश हित के लिए हैं। यदि कोई इनका विरोध करता है तो मैं कभी उनका समर्थन नहीं करूंगा।”
यह भी पढ़ें:- नहीं आएगी वार्नर की याद, क्रीज पर आएगा एक ओवर में 55 रन मारने वाला बल्लेबाज
भारतीय कप्तान ने आगे कहा,” कुछ मामलों पर टिप्पणी करना उनकी निजी पसंद हो सकता है। लेकिन जब तक मुझे मामले की पूरी जानकारी न हो तब तक मैं उसमें नहीं पड़ता। निश्चित रूप से आपकी प्राथमिकता आपके देश के साथ ही रहती है।”
यह भी पढ़ें:- आईपीएल-2018 : केकेआर का ‘गंभीर’ फैसला, खेलेंगे गौतम स्टाइल में ही
इस बीच विश्व विजेता कप्तान कपिल देव ने भी कश्मीर के बयान को लेकर अफरीदी की खासी आलोचना की है। कपिल ने कहा, “वह कौन हैं? हम क्यों उन्हें इतना महत्व दे रहे हैं? हमें ऐसे लोगों को ज्यादा तवज्जो नहीं देना चाहिए।”
देखें वीडियो:-