नहीं आएगी वार्नर की याद, क्रीज पर आएगा एक ओवर में 55 रन मारने वाला बल्लेबाज

नई दिल्ली। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के लिए सनराइजर्स हैदराबाद टीम में डेविड वार्नर का स्थान लेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार को इस बात की पुष्टि की कि हैदराबाद स्थित फ्रेंचाइजी ने वार्नर के स्थानापन्न के तौर पर हेल्स का चयन किया है।

 

एलेक्स हेल्स

सनराइजर्स ने हेल्स को रजिस्टर्ड एंड एवलेबल प्लेअर पूल (आरएपीपी) से उनके बेस प्राइस एक करोड़ रुपये में हासिल किया है।

हेल्स टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों मे शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले और एकमात्र बल्लेबाज हैं। वह टॉप रैंक्ड इंग्लिश खिलाड़ी हैं और आईसीसी टी-20 रैंकिंग के टॉप-10 में शामिल एकमात्र इंग्लिश हैं।

हेल्स को इसलिए भी वॉर्नर की जगह लिया गया है क्योंकि वो इकलौता इंग्लिश प्लेयर है जिसके नाम टी-20 इंटरनेशनल्स में सेंचुरी है। 2014 में वर्ल्ड टी20 में श्रीलंका के खिलाफ हेल्स ने 64 गेंदों पर नाबाद 116 रनों की पारी खेली थी। इसमें 11 चौके और 6 छक्के जड़े थे।

ये खिलाड़ी इसलिए भी वॉर्नर के बदले बेहतर ऑप्शन है क्योंकि 16 साल की उम्र में एक ओवर में 55 रन मारने का कारनामा इसके नाम है। जी हां, साल 2005 में क्रिकेट आइडल टी-20 टूर्नामेंट में लॉर्ड्स के मैदान पर एलेक्स ने ये कारनामा किया था।

यह भी पढ़ें:- आईपीएल से बाहर हुआ एक और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, बनी ये बड़ी वजह

अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है। मगर ऐसा हुआ था। ओवर में तीन नो बॉल थीं, 8 छक्के और एक चौका लगा था। उस वक्त इस खिलाड़ी को अगला केविन पीटरसन कहा गया था। दिलचस्प बात ये कि उस टूर्नामेंट में एलेक्स को बतौर फास्ट बॉलर लिया गया था।

यह भी पढ़ें:- पाकिस्तान सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम का ऐलान, इन बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह

वार्नर ने दक्षिण अफ्रीका में जारी टेस्ट सीरीज के दौरान बॉल टेम्परिंग मामले में दोषी पाए जाने के बाद सनराइजर्स की कप्तानी छोड़ दी थी। इसके बाद आईपीएल गवर्निग काउंसिल ने उन्हें आईपीएल से बाहर कर दिया था।

देखें वीडियो:-

LIVE TV