मैं हमेशा अपने भाई का प्रशंसक रहा हूं : साजिद अली

मुंबई. फिल्मकार इम्तियाज अली के छोटे भाई व फिल्म ‘लैला मजनू’ के निर्देशक साजिद अली ने कहा कि वह अपने भाई से काफी प्रभावित हैं और वह उनके लिए पिता की तरह हैं। ‘लैला मजनू’ से करियर की शुरुआत करने जा रहे साजिद ने आईएएनएस से कहा, “मैं अपने भाई का पहला प्रशंसक हूं। वह मुझसे 12 साल बड़े हैं, इसलिए वह एक बड़े भाई की तुलना में पिता की तरह अधिक हैं। इसलिए स्वाभाविक रूप से मैं उनसे अत्यधिक प्रभावित हूं, लेकिन फिल्म निर्माता की तुलना में एक व्यक्ति के रूप में अधिक प्रभावित हूं।”

अपने बचपन को याद करते हुए उन्होंने कहा, “भाई एक स्वाभाविक कहानीकार हैं। जब मैं बहुत छोटा था और वह बोर्डिग स्कूल में थे, तो जब भी छुट्टियों में आते तो मुझे आकर्षक तरीके से कहानियां सुनाकर सुलाते थे। वह गाकर और आवाजें बदलकर कहानियां सुनाते। मैं आंख बंद करता और उन दृश्यों की कल्पनाओं में खो जाता था।”

ये भी पढ़ें:-जम्मू – कश्मीर में पहाड़ियों और खूबसूरत घाटियों से घिरा यह गांव

साजिद ने कहा कि उन्हें उसी वक्त इसका अहसास था कि भाई बेहतरीन कहानी सुनाने वाले हैं।

Imtiaz

उन्होंने कहा, “मैं कभी भी उनकी तरह अच्छा स्टोरीटेलर नहीं रहा, लेकिन मैं आज जो कुछ भी हूं उनकी लगातार दी गई प्रेरणा से हूं।”

LIVE TV