भारत में Hyundai i20 एक्टिव फेसलिफ्ट हुई लांच, जानिए दमदार फीचर्स और कीमत

कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने अपनी पसंदीदा कार i20 का नया वेरिएंट लॉन्च किया है. लॉन्च किया गया i20 एक्टिव का फेसलिफ्ट मॉडल ऑटो एक्सपो 2018 में पेश किया गया था. अब कंपनी ने लॉन्च कर दिया है. इसे i20 एक्टिव में कुछ बदलाव के साथ पेश किया है.

Hyundai i20 Active

कंपनी ने कार के एक्सटीरियर में कुछ चेंज करके इसे ड्युल टोन पेंट के साथ उतारा है. नया ब्लू और व्हाइट ड्युल एक्टीरियर पेंट ऑप्शन के साथ यह पहले से ज्यादा आकर्षक लग रही है.

इसके अलावा अगर इंटीरियर की बात करें, तो कार में नई टचस्क्रीन यूनिट और सीट फैब्रिक पर हाउड-टुथ पैटर्न दिया गया है. इलाइट i20 में भी कंपनी ने यही पैटर्न दिया है. हैचबैक i20 एक्टिव भी इसी पर आधारित है. केबिन में नया इंफोटेनमेंट सिस्टम है. साइड एसी वेंट्स और गियर नॉब पर नीले रंग का डैश है.

दरअसल, मेकेनिकली कार में कंपनी की तरफ से कोई बदलाव नहीं किया गया है. 1.2 लीटर वाले पेट्रोल इंजन की 83hp पावर है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है.

इसके अलावा 1.4 लीटर वाले डीजल इंजन की 90 hp पावर है. इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिया गया है.

साथ ही 20 एक्टिव की रेडिएटर ग्रिल में कुछ बदलाव किए गए हैं. हालांकि यह हुंडई के अन्य मॉडल में इस्तेमाल की गई कॉस्केड ग्रिल के जैसी नहीं है.

हालांकि, कार के अन्य कॉस्मेटिक चेंज की बात करें तो फ्रंट फॉग लैंप पर सिल्वर फिनिश दी गई है और ब्लैक रबर स्ट्रिप दी गई है. रियर बंपर में भी कंपनी ने कुछ बदलाव किया है.पिछली लाइट्स भी नई हैं और हैच लिड डिजाइन भी एकदम नया है.

गौरतलब है कि पेट्रोल वर्जन वाली Hyundai i20 Active के फेसलिफ्ट मॉडल की शुरुआती कीमत 6.99 लाख रुपये है. इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 8.66 लाख रुपये है. वहीं डीजल वेरिएंट की कीमत 8.96 लाख रुपये से 10.01 लाख रुपये तक होने का अनुमान है.

LIVE TV