पति ने नहीं दिलाए आभूषण तो पत्नी ने करवाचौथ के दिन की आत्महत्या

रिपोर्ट- कपिल सिंह 

बुलंदशहर। यूपी बुलंदशहर में करवा चौथ की पूर्व रात्रि एक पत्नी ने आभूषण न दिलाये जाने से नाराज होकर अपने फौजी पति की लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली।

आत्महत्या

मौके पर पहुंची  पुलिस विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर लाइसेंसी पिस्टल को कब्जे में ले लिया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पलंग पर खून से लथपथ पड़ा पूजा देवी का शव करवाचौथ का अलग रूप ही प्रदर्शित कर रहा है। पूजा ने अपने ही फौजी पति से करवा चौथ पर आभूषण ने दिलाए जाने से नाराज होकर खुद को गोली मार जान दे दी।

धरने पर बैठे किसानों को मिला पत्नियों का साथ, कलक्ट्रेट परिसर में खोला व्रत

देर रात को पत्नी की आत्महत्या की सूचना खुद फौजी पति ने पुलिस को नरोरा थाने पर जा कर दी। बताया जाता है फौजी विजय सिंह जम्मू के सांबा सेक्टर में तैनात है,  इन दिनों छुट्टी पर नरौरा आया हुआ था।

LIVE TV