धरने पर बैठे किसानों को मिला पत्नियों का साथ, कलक्ट्रेट परिसर में खोला व्रत
रिपोर्ट- फहीम खान
रामपुर। जिला रामपुर में गन्ने का बकाया मिलों से वसूलने के लिए और बंद पड़े चीनी मिलों को खुलवाने की मांग को लेकर किसान कलक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान किसानों की पत्नियों ने करवाचौथ का व्रत धरना स्थल पर आकर ही खोला साथ ही सभी परम्पराओं को अंजाम दिया।
किसान रामपुर में जिला कलेक्ट्रेट प्रांगण में डीएम कार्यालय के सामने धरना देकर बैठे हुए हैं। यहां पर यह दिन रात बैठे हैं ऐसे में करवाचौथ का त्यौहार आन पड़ा और जिस दिन पत्नियां अपने पति का लंबा जीवन मांगते हुए दिन भर व्रत रखती हैं इस दौरान अन्न के साथ जल भी त्याग देती हैं। शाम को जब पति घर लौटता है तब उस की आरती उतारकर ही अपने व्रत को खोलती हैं।
लेकिन धरने पर बैठे किसानों के घर न पहुंचने पर कई किसानों की पत्नियां सज धज कर और पूजा का सामान लेकर धरना स्थल पर ही पहुंच गई और वहीं पर अपने पतियों की आरती उतारकर अपना व्रत खोला।
ट्रक ड्राइवर की एक गलती ने बाइक सवार 3 युवकों की जान ली
ऐसा उन्होंने इसलिए किया क्याोंकि उनके पति कहीं अपनी मांगों को उठाने में कमजोर ना पड़ जाएं और सरकार से लड़ाई में वह पूरी ताकत से लड़े।