धाकड़ फीचर्स वाला हुआवेई ‘ऑनर 9आई’ लांच, कम दाम में शानदार लुक के साथ मिलेगा सब कुछ

हुआवेई ऑनर 9आईपणजी। हुआवेई के सब-ब्रांड ऑनर ने भारत में चार कैमरों और बेजेल-लेस डिस्पले के साथ 17,999 रुपये की कीमत में ‘ऑनर 9आई’ लॉन्च किया है, लेकिन अन्य देशों में यह इससे अधिक कीमत पर उपलब्ध होगा। हुआवेई इंडिया-कन्ज्यूमर बिजनेस ग्रुप के उपाध्यक्ष (बिक्री) पी. संजीव ने कहा, “हुआवेई को गुरुवार को वैश्विक रूप से लॉन्च किया गया। अन्य सभी देशों में यह इससे अधिक कीमत में लॉन्च किया जाएगा।”

हुआवेई ऑनर 9आई

‘बिटवॉल्ट’ स्मार्टफोन की जल्द होगी भारत में एंट्री, मैसेज से लेकर डाटा तक रहेगा सिक्योर, पंछी भी नहीं मार पाएगा पर

इस उपकरण का एक प्रमुख आकर्षण इसका फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल डुअल-लेन्स रीयर कैमरा और ‘सेल्फी टोनिंग’ फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल प्लस 13 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।

बेमिसाल यादों को फिर बनाएं अपना… ये लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पल भर में रिकवर करेगा खोया हुआ डाटा

संजीव ने कहा, “भारत में 15,000-20,000 रुपये मूल्य ब्रैकेट वाले खरीदरों की संख्या तिगुनी हो गई है। उपभोक्ताओं की जरूरतें भी बढ़ी हैं। इसलिए उपभोक्ताओं के हित को ध्यान में रखते हुए हमने वाजिब कीमत रखते हुए उन्हें बेहतर स्मार्टफोन दिया है।”

SKODA ने SUV सेगमेंट में उतारी पहली कार, लुक और डिजायन के आगे फीकी पड़ जाएंगी फॉर्च्यूनर और एंडीवर

कंपनी ने हालांकि, यह खुलासा नहीं किया कि इसके बाद इस उपकरण को किन देशों में उतारा जाएगा।

LIVE TV