एस्ट्रम ने लांच किया अबतक का सबसे लेटेस्ट ब्लूटूथ हेडसेट

एस्ट्रमनई दिल्ली। एस्ट्रम इंडिया ने गुरुवार को फोल्डेबल ब्लूटूथ ‘एचटी600 लेदर हेडसेट’ लांच किया, जिसकी कीमत 4,990 रुपये रखी गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस हेडसेट में उन्नत ट्विस्ट फोल्डिंग डिजायन है, जो कम जगह में इसे रखने में सक्षम बनाता है। यह अपने खुद के हार्ड शेल केस और पाउच के साथ आता है।

कम पैसों में ज्यादा की चाह रखने वालों के लिए बेहद ही खास है ये स्मार्टफ़ोन

यह ब्लूटूथ वर्शन 4.0 का समर्थन करता है और डिवाइस को एक समय पर दो मोबाइल फोन्स के साथ पेयर करने में सक्षम बनाता है।

दक्षिण कोरिया में आईफोन 10 के लांच से पहले एप्पल के कार्यालयों पर छापे

हांगकांग की एस्ट्रम इलेक्ट्रॉनिक्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार पंसारी, “साउंड आइसोलेशन प्रौद्योगिकी, मजबूत निर्माण और झुके हुए इयरकप वाला हेडसेट आपको सालों तक बेहतरीन संगीत का आनंद मुहैया कराएगा।”

कम दाम में बेहद ही लाजवाब फीचर्स से लैस है वनप्लस 5टी

इस में बिल्ट-इन एनएफसी प्रौद्योगिकी है और यह 96 घंटों का स्टैंड बाई टाइम तथा 8 घंटों का संगीत सुनने का टाइम देता है।

LIVE TV