चाइना की मशहूर टेक कंपनी लेनोवो ने भारत में जल्द ही अपने कई प्रोडक्ट्स लांच करने का इरादा किया है. लेनोवो भारत में जल्द ही अपने वायरलेस इयरबड्स HT 10 pro लांच करने की तैयारी में है. इसके जैसे और भी कई प्रोडक्ट इस लिस्ट में शामिल हैं. इस बार लेनोवो ने अपने ग्राहकों को अच्छा म्यूजिक अनुभव देने का इरादा किया है.
लम्बी बैटरी के साथ मिलेगी अच्छी साउंड क्वालिटी-
लेनोवो HT 10 pro में यूजर्स को लम्बी चलने वाली बैटरी मिलेगी. जिसमें 48 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है, जबकि स्टैंडबाय टाइम 200 घंटे का है। इस ईयरबड्स में एचडी साउंट क्वालिटी मिलेगी। इस टेक्नोलॉजी के जरिए यूजर्स को डांस, बीट्स और एक्स्ट्रा बास जैसे फीचर्स मिलेंगे। इस टेक्नोलॉजी के साथ यूजर्स को इक्विलाइजर भी मिलेगा जिसे एक बटन से एक्टिव किया जा सकेगा।
परीक्षा की कापियां और गाइड मिलने के बाद बीएसए ने किया कमरों को सील
ब्लूटूथ 5 .0 का मिलेगा सपोर्ट-
इसके अलावा इसमें शानदार कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है, जिसकी रेंज 20 मीटर है। लेनोवो के इस ईयरबड्स में QCC3020 चिपसेट दिया गया है।
कीमत-
लेनोवो HT 10 pro की कीमत 4,499 रुपये है। इसमें वायरलेस वाटरप्रूफ स्टेरियो डुअल माइक्रोफोन है।