परीक्षा की कापियां और गाइड मिलने के बाद बीएसए ने किया कमरों को सील
REPORT:-अरविन्द तिवारी/हरदोई
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में एक परीक्षा केंद्र पर क्लर्क और चौकीदार के रूम में अर्धवार्षिक परीक्षा की कापियां और गाइड किताबें मिलने के बाद बीएसए ने कमरों को सील कर केंद्र व्यवस्थापक से जबाब तलब किया. हरदोई के शाहाबाद कस्बे के नेहरू म्युनिस्पिल इंटर कॉलेज में क्लर्क और चौकीदार के रूम को सचल दस्ते ने सील किया.
सचल दस्ते में आए बीएसए को क्लर्क रूम और चौकीदार के कमरे में हिंदी की अर्धवार्षिक परीक्षा की कापियां और किताबें मिली. कापियां और किताबें मिलने के बाद सचल दस्ते ने दोनों कमरों को सील करके व्यवस्थापक केंद्र व्यवस्थापक से जवाब तलब किया. हिंदी के पेपर के दौरान इन कमरों में हिंदी की भी कापिया और किताबे मौजूद थी.
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में आज माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के पहले दिन सुबह की पाली में एक स्कूल में हाई स्कूल की परीक्षा के दौरान स्कूल में क्लर्क और चौकीदार के रूम को सचल दस्ते ने सील किया है।
दरअसल सचल दस्ते को इस केंद्र पर क्लर्क रूम और चौकीदार के कमरे में अर्धवार्षिक परीक्षा की कापियां और कुछ किताबें मिली थी। हिंदी के पहले पेपर के दौरान हिंदी से जीडी कापिया और किताबे मिलने के मामले को संदिग्ध मानते हुए सचल दस्ते ने कमरे को सील करके केंद्र व्यवस्थापक से जवाब तलब किया है।
ट्रंप के ताज महल दर्शन को लेकर फंसा पेंच, यूएस सीक्रेट सर्विस ने रखी ये मांग
माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं के लिए जिले में 119 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 96 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हाई स्कूल की परीक्षा के पहले दिन सुबह की पाली में सचल दस्ते मे बीएसए हेमंत राव ने शाहाबाद कस्बे के नेहरू म्युनिस्पिल इंटर कॉलेज के परीक्षा केंद्र को चेक किया। परीक्षा केंद्र की चेकिंग के दौरान वहां क्लर्क और चौकीदार के कक्ष में कुछ कापियां और किताबें मिली।
जिसको लेकर उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक से जवाब तलब किया। इन दोनों कमरों में मिली कापियां अर्धवार्षिक परीक्षा कुछ किताबें भी मिली जो हिंदी विषय से जुडी थी। परीक्षा केंद्र पर इन दो कमरों में आज हिंदी विषय के पेपर के दौरान परीक्षा से जुडी किताबे वगैरह मिलने के बाद बीएसए ने दोनों कमरों को संदिग्ध मामते हुए दोनों कमरों को सील करके केंद्र व्यवस्थापक से जवाब तलब किया है।