ऋतिक रोशन ने वीडियो शेयर कर किया ये बड़ा ऐलान,देखे वीडियो
मुंबई.बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन के फैन्स जिसका लम्बे समय से इंतजार कर रहे थे वो जल्दी ही ख़त्म होने वाला हैं. कृष के रोल की वजह से ऋतिक बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुके हैं. ऋतिक रोशन ने सुपरहिट फिल्म “कृष” की सीरीज ‘कृष 4’ को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है.
दरअसल ऋतिक रोशन ने एक वीडियो सजा किया हैं. ऋतिक रोशन की ‘कृष’ फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सबसे बड़ी सुपरहीरो सीरीज है, और इसके हर पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया है.
ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होंने ‘कृष 3’ के पांच साल पूरे होने पर फिल्म से जुड़ा अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है और थ्रोबैक वीडियो भी डाला है. ऋतिक रोशन ने ‘कृष ‘ को लेकर बड़ा ऐलान भी कर दिया है.
https://www.instagram.com/p/Bppomn0BNe5/?utm_source=ig_embed
ऋतिक रोशन ने इस थ्रोबैक वीडियो के साथ लंबी पोस्ट भी लिखी है. ऋतिक रोशन ने पोस्ट में लिखा हैः “क्या आपने उस दूरी को देखकर डर महसूस किया है, जहां आप हैं और जहां आपको पहुंचना है? कृष मेरे लिए कई मायनों में इस दूरी को पाटने के लिए संघर्ष, प्रेरणा और एक प्रयास की तरह रही है.
किंग खान को ममता बनर्जी ने दी जन्मदिन की बधाई
जब डैड ने कृष के बारे मे सोचा तो मुझे कई तरह के संशय, अनिश्चितता और अक्षमता का एहसास हुआ है. लेकिन हमने डर पर जीत पाकर आगे बढ़ने का फैसला किया और टीम वर्क रंग लाया.
आज हम कृष 4 तक पहुंचने की दूरी को पाटने के मुहाने पर हैं. मुझे आज भी वैसा ही डर महसूस हो रहा है जैसा कुछ साल पहले हुआ था. इसलिए मुझे लग रहा है कि हम सही ट्रैक पर हैं.”
वैसे ऋतिक रोशन की अगली रिलीज ‘सुपर 30’ है जिसमें वे बिहार के गणितज्ञ आनंद कुमार का किरदार निभा रहे हैं. ऋतिक रोशन की ये फिल्म 2019 में 26 जनवरी पर रिलीज होगी.