Char Dham Yatra 2021: श्रद्धालुओं को इस वेबसाइट पर करना होगा रजिस्ट्रेशन? जानें क्या हैं नियम
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर लगी रोक को हटा दिया गया है। जिसके बाद 18 सितंबर से ये यात्रा फिर से शिरू हो रही है। ऐसे में चार धाम यात्रा का मन बना रहे भक्तों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए हैं। क्योंकि इसके बिना आप यात्रा नहीं कर सकेंगे। आज हम आपको बताएगे कैसे आप चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और यात्रा के दौरान आपको किन-किन नियमों का पालन करना होगा।
नई गाइडलाइन जानें-
गाइडलाइन के मुताबिक, बद्रीनाथ धाम में 1200 भक्त, केदारनाथ धाम में 800, गंगोत्री में 600 और यमनोत्री धाम में कुल 400 यात्रियों के जाने की अनुमति दी है। वहीं, यात्रा में कोविड नियमों के पालन के साथ ही नेगेटिव रिपोर्ट और दो वैक्सीन का सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
-चार धाम की यात्रा के लिए आपको देवस्थानम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://badrinath-kedarnath.gov.in पर जाए।
-फिर आपको लॉगिन की प्रक्रिया करनी होगी। जिसमें आपको अपना वैध मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
-इसके बाद अपना पासवर्ड जनरेट करें।
-जिसके बाद आपक अकाउंट बन जाएगा।
-लॉगिन के बाद आपके दिए गए मोबाइल नंबर के ज़रिए वेरिफिकेशन होगा इसलिए अपना मोबाइल चालू रखें।
-एक ओटीपी के साथ मोबाइल या फिर दिए गए ईमेल के माध्यम से वेरिफिकेशन प्रक्रिया होगी।
-वहीं अगर आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में कोई दिक्कत आती है तो आप बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर संपर्क कर सकते हैं।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण स्थगित चार धाम यात्रा से रोक हटा दी गई। गुरुवार को नैनीताल हाईकोर्ट द्वार मामले पर सुनवाई करते हुए यात्रा को एक बार फिर से शुरू करने इजाजत दे दी गई है।