जानिये कैसे घर बैठे करते है बाइक या कार का माइलेज चेक

माइलेज पतानई दिल्ली। अगर आप अपनी गाड़ी के माइलेज के बारे में पता करना चाहते हैं तो यह खबर आपको जरुर पढ़नी चाहिए।  वैसे तो हमारे यहां लोगों की कोशिश होती है कि ज्यादा से ज्यादा माइलेज वाली कार खरीदी जाए। अगर आप बाइक या कार खरीदने जाते हैं तो सबसे पहले गाड़ी की माइलेज के बारे में ही पूछते हैं।  लेकिन आज हम आपको घर बैठे माइलेज पता करने का बेहद आसान तरीका बताते हैं।

छलकाइए जाम… जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी

माइलेज पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी गाड़ का टैंक फुल कराना होगा।

ध्यान रहे कि आप हर बार एक ही ब्रैंड का फ्यूल भराएं।

इसे चेंज करते रहने से भी माइलेज में अंतर आता है।

गाड़ी में तेल भरते समय ट्रिप मीटर को जीरो पर फिक्स करें।

फिर जब फ्यूल आधा रह जाए तो फिर से टैंक फुल करा लें।

लेकिन इन सबके बीच आपको नोट करना होगा कि पिछली बार कार कितने किलोमीटर चली है और दूसरी बार में कितने लीटर तेल डाला गया है।

आपकी कार की चली गई दूरी को दूसरी बार भराए गए फ्यूल से डिवाइड करें, तो आपकी कार की माइलेज आसानी से निकल आएगी।

उदाहरण के तौर पर अगर आपकी कार 660 किमी। चली है और आपने 22 लीटर पेट्रोल डाला है तो आपकी कार की माइलेज होगी 30 किमी. लीटर होगी।

LIVE TV