मुज़फ्फरनगर में हॉरर किलिंग का खुलासा, सालों ने जीजा को मारकर गड्ढे में दफनाया

रिपोर्ट- बिजय कुमार
मुज़फ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर में हॉरर किलिंग का खुलासा,  में दो दिन पूर्व पहली बार अपनी ससुराल आये बहन के सुहाग को भाईयो ने अपहरण करके मौत के घाट उतार कर जमीन में 5 फिट का गड्ढा कर दबा दिया था। जिसके बाद पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। शनिवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए हत्यारे सालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वही हत्यारे सालों ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए दोस्ती में दगा करने पर मौत के घाट उतारने की बात कही है।

मुज़फ्फरनगर में हॉरर किलिंग का खुलासा

दरअसल मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कुटबी का है। जहां तीन साल पूर्व बागपत जनपद निवासी मनोज शर्मा ने मुज़फ्फरनगर के कुटबी गांव निवासी सोनिया बालियान से सोनिया के परिवार वालो की मर्जी के खिलाफ जाकर प्रेम विवाह कर लिया था और दिल्ली में रहने लगा था।

जिसके बाद मनोज की केंद्रीय मंत्रालय में कैग में ऑपरेटर के पद पर नौकरी लग गयी थी। उसकी पोस्टिंग मुम्बई हो गयी थी। शादी के एक साल बाद मनोज के एक पुत्र पैदा हुआ जिसके बाद सोनिया ने भी कई प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया। जिसमे सोनिया का चयन लेखपाल के पद पर हो गया। सोनिया की ड्यूटी शामली जनपद के लुहारी में लग गयी जिसके बाद सोनिया को उसके घर पर ही रहने के लिए भेज दिया था।

यह भी पढ़े: UIDAI की नई पहल से निजी सूचनाएं नहीं होंगी उजागर, अभेद्य सुरक्षा से लैस होगा आधार कार्ड

शादी के तीन साल बाद मनोज पहली बार 5 दिन पूर्व अपनी ससुराल कुटबी गांव में पहुँचा तो उसके सालों ने उसे वापस घर जाने के लिए बोला तो वो नही गया तभी सोनिया के भाई उसे घर वापस छोड़ने के लिए उसे लेकर निकल गये और रास्ते में उसकी गला दबाकर हत्या करने के बाद खेत में 5 फीट गहरा गड्ढा खोदकर उसके नीचे दाब दिया और फरार हो गए।

मृतक मनोज की पत्नी सोनिया ने पति के साथ अनहोनी कि आशंका जताते हुए शाहपुर थाने में अपने भाइयों पर अपने पति के अपहरण का आरोप लगाते हुए हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मनोज का शव एक गन्ने के खेत से बरमाद कर लिया था और नामजद हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी थी।

जिस पर शनिवार को पुलिस ने 2 हत्यारोपी विशाल व आदेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एक हत्यारोपी विशाल जो कि सोनिया के मामा का लड़का है वो नेशनल शूटर भी है जिसका चयन आर्मी की एक ब्रांच MIRC (Mechanised Infantry Regiment) में हो गया था। विशाल वहीं रहकर अपनी शूटिंग की तैयारी कर रहा था। हत्यारोपी आदेश ने हत्या का जुर्म का इकबाल करते हुए मनोज द्वारा दोस्ती में दगा देने के कारण हत्या करना बताया है ।

LIVE TV