दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर गाड़ियों की भीषण टक्कर, हादसे में छह की मौत, इतने घायल

उत्तर प्रदेश में दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर दो वाहनों के बीच टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के मुताबिक, घटना हापुड़ के गढ़ कोतवाली क्षेत्र की है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार और मंगलवार की मध्यरात्रि को ब्रजघाट टोल प्लाजा के पास हुई, जब कार के चालक ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक से टकरा गई। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि हादसा रात करीब 12.30 बजे हुआ. उन्होंने कहा कि पीड़ितों की पहचान का पता लगाया जा रहा है।

मीडिया से बातचीत में सीएचसी गढ़मुक्तेश्वर के डॉक्टर सुजीत ने बताया कि सभी छह शव पुलिस को सौंप दिए गए हैं. उन्होंने कहा, “दो शव लाए गए, फिर 4 और शव अस्पताल लाए गए। पुलिस अधिकारी मौजूद थे। हमने शव सौंप दिए हैं। मृतकों की कुल संख्या 6 है…”

LIVE TV