होंडा सिटी, BRV और WRV के स्पेशल एडिशन हुए लांच, त्योहारों पर मचाएंगे धूम

नई दिल्ली| होंडा कार्स इंडिया ने भारत में काफी पसंद की जाने वाली अपनी 3 कारों के स्पेशल एडिशन लॉन्च किए हैं। इनमें होंडा सिटी, BR-V और WR-V शामिल हैं जिन्हें कई सारे अपडेट्स के साथ देश में पेश किया गया है। कारों के स्पेशन वर्ज़न में होंडा सिटी का एज एडिशन, होंडा WR-V का अलाइव एडिशन और होंडा BR-V का स्टाइल एडिशन लॉन्च किया गया है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 8।02 लाख रुपए से शुरू होकर 13।74 लाख रुपए तक जाती है।

honda-city-wrv-brv-special-edition-launch-india

हर स्पेशल एडिशन कार में कई नए फीचर्स ऐड किए गए हैं जो इन कारों के तय वेरिएंट के साथ दिए जाएंगे। होंडा का कहना है कि इन कारों के स्पेशल एडिशन का भारत में लॉन्च किया जाना त्योहारों के सीज़न की शुरुआत है।

हर स्पेशल एडिशन कार में कई नए फीचर्स ऐड किए गए हैं

स्पेशल एडिशन पर बात करते हुए होंडा इंडिया की मार्केटिंग और सेल्स के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और डायरेक्टर राजेश गोयल ने बताया कि, इस त्योहारों के सीज़न की शुरुआत में हम इन कारों के स्पेशल एडिशन को लॉन्च करते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं और होंडा ने सिटी, WR-V और BR-V का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। हमारा विश्वास है कि इन कारों के स्पेशल एडिशन ग्राहकों में दिलचस्पी पैदा करने में काफी ज़्यादा कामयाब होंगे।

यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया ऑटो शो-2018 में दिखाई दिया सुजुकी स्विफ्ट का हाइब्रिड वर्जन

होंडा सिटी स्पेशल एडिशन  कार को भी लगभग समान नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है जिनमें 15-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, कैमरा के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर शामिल है। इस कार को सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स में उपलब्ध कराया गया है और होंडा सिटी ऐज SV MT के पेट्रोल वेरिएंट की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 9।75 लाख रुपए है, वहीं कार के डीजल वेरिएंट के लिए 11।10 लाख रुपए चुकाने होंगे।

 

LIVE TV