इंडोनेशिया ऑटो शो-2018 में दिखाई दिया सुजुकी स्विफ्ट का हाइब्रिड वर्जन

नई दिल्ली। हाल ही में हुए इंडोनेशिया ऑटो शो-2018 में सुजुकी स्विफ्ट के हाइब्रिड वर्जन को दिखाया गया है। सुजुकी पहले भी अपने उत्कृष्ट उत्पादों से दुनिया के ऑटो बाजार में अपनी अलग पहचान बना  चुकी है। सुजुकी अपने कई मॉडल जो बाजार में काफी ज्यादा पसंद किये गए हैं।

Maruti-Suzuki-Swift-Range-Extender-Hybrid-1

वैसे यह पहली बार नहीं है जब सुजुकी ने स्विफ्ट का हाइब्रिड मॉडल दुनिया के सामने लाया गया हो, इससे पहले भी कंपनी इस कार को कई बार दिखा चुकी है। जुलाई 2017 से यह जापान में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: कावासाकी निंजा JX-10R और निंजा ZX-10RR का वितरण भारत में शुरू

जानकारी के लिए बता दें कि मारूति सुज़ुकी ने इस साल फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो-2018 में भी स्विफ्ट हाइब्रिड को पेश किया था। लेकिन उस समय कंपनी ने ये घोषणा नहीं की है कि स्विफ्ट हाइब्रिड को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। लेकिन जानकारों की माने तो अगले कुछ सालों में कंपनी स्विफ्ट हाइब्रिड को भारत में लॉन्च कर सकती है।

इन बेहतरीन खूबियों से होगी लैस-

इंजन की बात करें तो स्विफ्ट हाइब्रिड में 1.2 लीटर K12C पेट्रोल इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। जो 91ps की पावर और 118nm का टॉर्क देती है। यह इंजन 5-स्पीड ऑटोमैटेड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है।

स्विफ्ट हाइब्रिड में लगी इलेक्ट्रिक मोटर की पावर 13.6ps और टॉर्क 30nm है। इसे 100 वॉट की लिथियम-आयन बैटरी से पावर मिलती है। जापान में स्विफ्ट हाइब्रिड के माइलेज का दावा 32 किमी प्रति लीटर है, जो कि भारत में उपलब्ध स्विफ्ट पेट्रोल से 10 किमी प्रति लीटर ज्यादा है। वही बात भारत में मौजूदा स्विफ्ट की बात करें तो इस में 1197cc का K12B पेट्रोल इंजन लगा है

 

LIVE TV