घर के मुख्यद्वार पर करें ये काम, धनवृद्धि के साथ रुकेगा ऊपरी शक्तियों का प्रवेश

घर के मुख्यद्वारनई दिल्ली। अगर आपके घर में भी लोग बीमार रहते है या कोई परेशानी चल रही है, तो इसका कारण आपके घर के मुख्य द्वार में वास्तु दोष हो सकता है।

घर का मुख्य द्वार बेहद खास होता है क्योंकि यहीं से आपके घर में सकारात्मक और नतकारात्मक ऊजाएं प्रवेश करती हैं। तो चलिए जानते है इससे बचने के उपाय-

-घर के मुख्य द्वार पर स्वनास्तिक का चिह्न बनाएं। चूंकि शास्त्रों के अनुसार श्री गणेश प्रथम पूजनीय हैं, अत: स्वस्तिक का पूजन करने का अर्थ यही है कि हम श्रीगणेश का पूजन कर उनसे विनती करते हैं कि हमारा पूजन कार्य सफल हो।

मृत शरीर में जान फूंकना हो जाएगा संभव, जानें कैसे होगा ये चमत्कार

-वास्तु शास्त्र के अनुसार घर के मुख्य द्वार पर श्रीगणेश का चित्र या स्वस्तिक बनाने से घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है।

-घर के सामने पेड़ या खंभा है होना अशुभ संकेत है। इसके दुष्प्रभावों को रोकने के लिए घर के मुख्य द्वार पर रोज स्वास्तिक बनाएं।

-घर के मुख्य द्वार के आगे गड्ढा हो, तो परिवार के सदस्य मानसिक पीड़ा से गुजरते हैं। इसके दुष्प्रभाव से बचने के लिए उस गड्ढे को तुरंत भर दें।

-घर के मुख्य द्वार को साफ और सुंदर रखने से घर में सुख और समृद्धि आती है।

-पीपल, आम या अशोक के पत्तों की माला बनाकर प्रवेश द्वार पर बांधें। ऐसा करने से नकारात्मकता ऊर्जा दूर होती है।

पितृपक्ष में महाबोधि मंदिर बना सनातन व बौद्ध धर्मावलंबियों का संगमस्थल

-धन लाभ के लिए प्रवेश द्वार पर लक्ष्मी जी की तस्वीर लगाएं, लेकिन इनके आस-पास जूते-चप्पल नहीं रखें।

-प्रवेश द्वार लक्ष्मी जी के पैर बनाएं, जो अंदर की तरफ जा रहें हों। इससे घर में समृद्धि आती हैं।

-प्रवेश द्वार शुभ लाभ का निशान बनाएं, इससे घर में रोग कम होते हैं।

-घर की गृहलक्ष्मी सूर्योदय से पूर्व मुख्यद्वार पर गंगा जल छिड़के, स्वास्तिक बनाए,  रंगोली सजाए। इससे रात में एकत्रित हुई नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी तथा घर के भीतर प्रवेश न कर पाएगी और मां लक्ष्मी जी के आने का मार्ग प्रशस्त होगा।

LIVE TV