डेमी लोवेटो अस्थाई तौर पर नशामुक्ति केंद्र से बाहर निकलीं

मुंबई. अभिनेत्री डेमी लोवेटो अस्थाई तौर पर रिहैबिलिटेशन सेंटर से बाहर निकल आई हैं। वह शिकागो में एक विशेषज्ञ से उपचार कराने के लिए रवाना हुईं।

डेमी लोवेटो

‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के अनुसार, डेमी और उनकी मां शुक्रवार को दो बजे निजी जेट विमान से शिकागो पहुंचीं।

एक सूत्र ने वेरायटी को पुष्टि कर कहा कि गायिका शिकागो में एक विशेषज्ञ के साथ एक रिहेब सेशन ले रही हैं जो मानसिक स्वास्थ्य और नशा मुक्ति पर केंद्रित है और वह जल्द ही केंद्र पर आएंगी।

ये भी पढ़ें:-बॉलीवुड एक्ट्रेस का मानना फिल्म में कॉमेडी करना है मुश्किल

डेमी पिछले शनिवार से पुनर्वास केंद्र में थीं।

लोवाटो को जुलाई में ड्रग्स की ओवरडोज की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

LIVE TV