उत्तर प्रदेश में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां हुई रद्द, एडीजी ने जारी किए आदेश

उत्तर प्रदेश के अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने आदेश जारी किए हैं, उन्होंने इस आदेश को प्रदेश के सभी रेंज आईजी और सभी पुलिस अधीक्षकों को भेजा है। बता दे कि, मैनपुरी, रामपुर और खतौली सीट पर उपचुनाव हो रहा है, इन सीटों पर पांच दिसंबर को वोटिंग और आठ दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। इसको देखते हुए यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। 

यूपी पुलिस के सभी कर्मियों की छुट्टियां रद्द करने का फैसला किया गया है, इस संबंध में एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने जानकारी दी है।एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा, “आगामी लोकसभा, विधानसभा उपचुनाव और नगरीय निकाय चुनाव के दृष्टिगत सभी प्रकार के पुलिस कर्मियों के अवकाश तत्काल प्रभाव से निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक रोके जाते हैं, विशेष मामले में जरूरत के अनुसार अवकाश स्वीकृत किया जा सकता है।

सीएम योगी का पश्चिमी यूपी दौरा शुरू, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

LIVE TV