विदेश में होती है होली की धूम, जानें विदेशों में होली खेलने के अजब गजब तरीके
(कोमल)
भारत त्यौहारों और उत्सवों का देश है ऐसे में यहां रंगों के त्यौहार होली पर अलग ही धूम होती है शायद आपको सुनने में अजीब लगेगा, मगर रंगों के इस त्यौहार को भारत के साथ अन्य देशों में भी बडे़ चाव और उत्साह से मनाया जाता है जी हां, भारत की होली की तरह अलग-अलग देशों में इसके जैसे मिलते-जुलते त्यौहार सेलिब्रेट किए जाते हैं तो चलिए आज हम आपको भारत नहीं बल्कि विदेश में होली मनाने के बारे में बताते हैं।
नेपाल की होली
नेपाल में होली का त्यौहार एक-दूसरे पर लोला फेंककर मनाते हैं बात अगर लोला की करें इसे भारत देश में गुब्बारा कहते हैं भारत की तरह लोग गुब्बारों में रंगों का पानी भर कर एक-दूसरे पर फेंक कर इसका आनंद लेते हैं और यहां लोगों को रंग में डुबोने के लिए पानी के बड़े-बड़े टब रखे रखे जाते हैं… बाद में लोग एक-दूसरे पर गुब्बारें फेंकते हुए इस त्योहार का मजा लेते हैं।
म्यामांर की होली
भारत के एक और पड़ोसी देश म्यामांर में मेकांग के नाम से पानी का त्यौहार मनाया जाता है इसे थिंगयान भी कहते हैं । कहा जाता है कि, म्यामांर के नववर्ष पर मेकांग मनाया जाता है और इस त्यौहार में देश के सभी लोग भाग लेते हैं जहां लोग एक-दूसरे पर रंग और पानी की बौछार करते हैं वहीं लोगों का मानना है कि, आपस में एक-दूसरे पर पानी डालकर पाप धोएं जाते हैं ऐसे में ये लोग इसे बड़ी ही धूम से सेलिब्रेकरते हैं।
श्रीलंका की होली
श्रीलंका में तो होली का त्यौहार बिल्कुल अपने देश की ही तरह जाता है वहां बिल्कुल ठीक अपनी होली की ही तरह रंग-गुलाल और पिचकारियां सजती हैं। साथ ही लोग एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं साथ ही थाईलैण्ड में इस त्यौहार को ‘साँग्क्रान’ कहते हैं… इस अवसर पर थाईलैण्ड के निवासी मठों में जाकर भिक्षुओं को दान देते हैं और आपस में एक दूसरे पर सुगन्धित जल छिड़कते हैं ।
इटली की होली
घूमने के लिए इटली जितनी प्यारी जगह है, उतनी ही यहां त्यौहार मनाने की परंपरा भी मजेदार है… कहा जाता है कि, इटली में भी भारत की होली जैसा ही पर्व होता है, जिसे ऑरेंज बैटल कहा जाता है यहां जनवरी के महीने में मनाए जाने वाले इस त्यौहार में लोग एक-दूसरे को रंग नहीं लगाते बल्कि, स्पेन की होली की तरह टमाटर फेंकते हैं और टमाटर के जूस से एक दूसरे को भिगोते हैं ।
मॉरीशस की होली
मॉरीशस में होली का त्यौहार बसंत पंचमी से शुरू होकर करीब 40 दिनों तक चलता है ऐसे में लोग एक-दूसरे को बधाई देते हुए खुशी से इसे मनाते हैं… इसके साथ ही यहां पर भारत की तरह होलिका दहन भी किया जाता है हालांकि होली को भारत का त्यौहार माना जाता है, लेकिन ये मॉरीशस में भी होली काफी बड़े पैमाने पर मनाई जाती है होलिका दहन से लेकर रंगों, पिचकारियों का इस्तेमाल ठीक वैसे ही किया जाता है जैसे कि भारत में होली मनाने के लिए होता है और मॉरीशस फेस्टीवल में ये खेती से जुड़ा हुआ त्यौहार माना जाता है ।
स्पेन की होली
बात अगर स्पेन की करें तो यहां के वैलेशिया शहर में हर साल मार्च महीने में ‘आग की रात’ के नाम से इस त्योहार को सेलिब्रेट करते हैं और सांड के युद्ध के साथ आतिशबाजी की झांकियां निकाली जाती है।
साथ ही अगस्त महीने के आखिरे शनिवार को लोग एक-दूसरे को टमाटर मार कर होली खेलते हैं भले ही इसके पीछे को धार्मिक मान्यता नहीं है मगर फिर भी लोग खुशी से ‘ला टोमाटीना’ नाम से इस उत्सव को सेलिब्रेट करते हैं साथ ही इस उत्सव में स्पेन के साथ अन्य जगहों के लोग भी हिस्सा लेते हैं ।