Holi 2021 : होली के रंग और पानी से नहीं खराब होंगे स्मार्टफोन, पहले ही कर लें इंतजाम

होली आने में बस चंद ही दिन बाकी हैं। वैसे भी होली की शुरुआत बसंत पंचमी से हो जाती है। होली में आपके कब कोन रंग फेंक दे इसकी कोई गारंटी नहीं। लेकिन इस बात की गारंटी है कि आपका स्मार्टफोन गीला हो सकता है और साथ ही खारब भी हो सकता है। ऐसे में आपके लिए जरूरी है कि आप होली खेलने से पहले अपने फोन को सुरक्षित कर लें। आइए अपको कुछ टिप्स बताते हैं…

सबसे पहला और पुराना विकल्प है कि आप अपने फोन का लेमिनेशन कर दें। हालांकि इससे फोन का लुक थोड़ा खराब हो जाता है लेकिन ये आपके फोन को सुरक्षित भी रखता है। साथ ही बाजार में कुछ ऐसे लिक्विड प्रोटेक्शन उपलब्ध हैं जिनका उपयोग आप फोन को सुरक्षित रखने के लिए कर सकते हैं। अगर आप किसी तरह का कोई खर्च नहीं करना चाहते तो आप एक छोटा सा प्लास्टिक का पाउच अपने जेब में तो रख सकते हैं।

अगर आप होली के दौरान घर के आस-पास हैं तो ऐसी स्थिति में ब्लूटूथ डिवाइस का प्रयोग कर सकते हैं। हालांकि ज्यादातर ब्लूटूथ वाटरप्रूफ होते हैं। या तो आप सस्ता सा ईयरफोन भी ले सकते हैं। और उसी से बात करें।अपने स्मार्टफोन के सारे खुले हिस्सों को एक टेप लगा का ढक दें। जैसे माइक, चार्जिंग पोर्ट, हेडफोने जैक, स्पीकर आदि जैसी चीजों को टेप लगाकर ढक दें। इससे आपके फोन के इन पार्ट्स पानी नहीं जाएगा।

यदि अगर फोन पानी में चला जाए तो आप एक कटोरी में चावल लेकर उसमें अपना फोन डालके रात भर के लिए छोड़ दें। ध्यान रखे की ये काम करने से पहले सिम कार्ड और बाकी चीजें हटा लें। ऐसा करने से आपके फोन में घुसा पानी निकल जाएगा। चवाल फोन के अंदर का पानी सोख लेता है। जब भी फोन में पानी चला जाए ध्यान दें की उसे बिना सुखाए ऑन ना करें। उससे आपके फोन में शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

LIVE TV