दिल वालों की दिल्ली में शर्मसार हुई इंसानियत, गाड़ियां कुचलती रही शव फिर भी नहीं फटा कलेजा
नई दिल्ली। दिल वालों की दिल्ली कही जाने वाली राजधानी दिल्ली से इंसानियत को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। NH-24 पर हिट ऐंड रन की घटना के बाद शव घंटों तक सड़क पर पड़ा रहा। इतना ही नहीं सड़क पर पड़े शव पर से लगातार गाड़ियां गुजरती रहीं लेकिन किसी ने भी उसे हटवाने की कोशिश नहीं की न ही पुलिस को इन्फॉर्म करना उचित समझा।
गाड़ियों की आवाजाही से शव के टुकड़े करीब 200 मीटर तक फैल गए थे। किसी तरह से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बुरी तरह कुचल चुके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया साथ ही खतरनाक ड्राइविंग और लापरवाही से हुई मौत का मामला भी दर्ज कर लिया है। मरने वाले व्यक्ति की आयु क़रीब 35 साल बताई जा रही है, हालांकि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़ें : धमकियों से परेशान वसीम ने बनवाई अपनी कब्र, कहा- ‘मैं मरने को तैयार हूं’
ये हादसा ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के पांडव नगर इलाके में हुआ। पुलिस सूत्रों के अनुसार 10 जनवरी की सुबह 4 बजे के करीब पुलिस को कॉल मिली थी कि NH-24 पर गाजीपुर की तरफ जाने वाली सड़क पर जहां अक्षरधाम पुल का बोर्ड लगा हुआ वहां एक शव पड़ा है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने देखा धड़ से ऊपर वाला हिस्सा ही गायब था। पुलिस ने बॉडी को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचाया। बॉडी को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी गाड़ी की टक्कर लगने के बाद युवक सड़क पर गिर गया होगा, जिसके बाद कई गाड़ियां शव के ऊपर से गुजर गईं।
यह भी पढ़ें : अलगाववादियों के विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर श्रीनगर में प्रतिबंध
पुलिस अफसरों ने बताया कि “मृतक के पास से तंबाकू की एक पुड़िया मिली है। हाथ में रेड कलर का कलावा बंधा हुआ है। शव के पास 3-4 रुपये के सिक्के बिखरे मिले”। पुलिस ने यह सब सामान कब्जे में ले लिया है। मृतक की पहचान के लिए पता लगाया जा रहा है कि साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के अलावा ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के थानों में किसी के लापता होने की सूचना तो दर्ज नहीं हुई है।
टक्कर मारने वाली गाड़ी की पहचान करने के लिए सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। यह भी जांच हो रही है कि मरने वाला शख्स इतनी सुबह यहां कैसे पहुंचा, क्योंकि मौके पर पुलिस को कोई गाड़ी नहीं मिली। अभी तक पुलिस यही मानकर चल रही है कि मरने वाला कोई राहगीर है।