IPL: वीकेंड ब्लास्ट में आज खेले जाएंगे दो मुक़ाबले, कोलकता से गुजरात तो दिल्ली से भिड़ेगी हैदराबाद

आईपीएल में शनिवार को दो मुक़ाबले खेले जाएंगे। जैसे जैसे आईपीएल अपने अंतिम दौर में पहुँच रहा पॉइंट्स टेबल में टीमों की उथल पुथल का सिलसिला भी ज़ोरों पर है कब कौन सी टीम किस पायदान पर होगी अंदाज़ा लगाना थोड़ा मुश्किल होता जा रहा है।

आज की मैच की बात करें तो पहले मैच में कोलकात का मुक़ाबला लय में चल रही हार्दिक पंड्या की गुजरात से है। नाइट राइडर्स ने इस सीज़न में आठ में से तीन मैच जीते हैं और अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। उनकी तीन में से एक जीत टाइटन्स के खिलाफ तीन विकेट से आई। उन्होंने अपनी पारी की अंतिम गेंद पर 205 रन के लक्ष्य का पीछा किया था। रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में पांच छक्के जड़कर टीम को इस जीत तक पहुंचाया। रिंकू सिंह और कोलकाता दोनों ही गुजरात के खिलाफ किये गए अपने कारनामे को दोहराना चाहेंगे। वही पिछली हार भुला कर हार्दिक पंडया एंड कंपनी हिसाब बराबर करने को देखेगी।

बात करे अगर दूसरे मुक़ाबले की तो शाम के मैच में दिल्ली के सामने हैदराबाद की चुनौती होगी। लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी दोनों टीमें किसी भी तरह वापसी की राह तलाशना चाहेंगी। दिल्ली और हैदराबाद दोनों ही टीमों ने इस सीजन अपने प्रदर्शन से अपने प्रशंसकों को निराश किया है। जीत की पटरी पर लौटने के लिए दोनों टीमो को दमदार खेल दिखाना होगा। वार्नर की कप्तानी में दिल्ली कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई है और वार्नर भी उतने घातक साबित नहीं हुए हैं। दूसरी तरफ एडेन मारक्रम हैदराबाद को इस मुश्किल से बाहर निकालने का पूरा प्रयास करेंगे। हैदराबाद को अपनी गेंदबाज़ी में खासे सुधार की ज़रुरत है।

LIVE TV