यहां के हिंदू-मुस्लिम देश को देते हैं एक अनोखा संदेश, जिसे हर एक भारतवासी को जानकर होगा गर्व

रिपोर्ट- सतीश कश्यप

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हिन्दू मुस्लिम अनोखा संदेश देते हैं। जहां एक तरफ देश के किसी न किसी हिस्से से आए दिन हिंदू-मुस्लिम विवाद की घटनाएं सामने आती रहती हैं।

नवरात्रि

वहीं देश में ही अगर किसी को हिंदू-मुस्लिम एकता की अनोखी मिसाल देखनी हो, तो उसे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से महज 30 किलोमीटर दूर बाराबंकी अवश्य आना चाहिए।

बाराबंकी मुख्यालय से ठीक तीन किलोमीटर दूर स्थित है। एक छोटा सा गांव रसौली। रसौली गांव भले ही छोटा है। लेकिन यहां रहने वाले लोगों का दिल बहुत बड़ा है।

यहां की खासियत यह है कि जब यहां मोहर्रम का जुलूस निकलता है, तो मुस्लिम भाइयों के साथ हिंदू भाई कदम से कदम मिलाते हुए चलते हैं।

वहीं जब नवरात्रि में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम होता है, तो मुस्लिम भाई मस्जिद के आगे  काउंटर लगाकर अपने हिंदू भाइयों को लाई-चना का प्रसाद बांटते हैं।

रसौली गांव की हिंदू-मुस्लिम एकता की ये अद्भुत परंपरा पिछले कई सालों से चली आ रही है। इस तरह की आपसी एकता की मिसाल शायद ही कहीं और देखने को मिलती हो।

पिछले दिनों मोहर्रम जुलूस के दौरान हिंदुओं ने मुस्लिमों के हर कार्यक्रम में शिरकत की और उसी तरह इस नवरात्रि में मुस्लिम हिंदुओं के साथ खड़े नजर आए।

लखनऊ-फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र रसौली गांव स्थित सैकड़ों मुस्लिम परिवारों द्वारा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा का जोरदर स्वागत करते हुए न सिर्फ देवी भक्तों के लिए जगह-जगह लंगर लगाकर प्रसाद के रूप में लाई-चना वितरित किया गया।

बल्कि मूर्ति विसर्जन में भी शामिल होकर मां दुर्गा की भक्ति का भी रसास्वादन किया। मुस्लिम बच्चे हिंदू बच्चों के साथ झूमते हुए नजर आए।

वहीं  बुजुर्ग सभी को लाइन से प्रसाद खिलाते हुए देखे गए। यह दृश्य देखकर कट्टर हिंदू या मुस्लिम धर्म के ठेकेदारों को जरूर दिक्कत हो रही होगी। लेकिन देशवासियों के लिए वाकई ये गर्व की बात है।

देवी भक्त अनामिका गुप्ता बताती हैं कि हर साल नवरात्रि के दौरान यहां पर इसी तरह का दृश्य होता है। मुस्लिम भाई हिंदू भाइयों को प्रसाद खिलाते हैं। जगह-जगह मां दुर्गा की प्रतिमा का स्वागत होता है।

वहीं मुहर्रम के जुलूस के दौरान या फिर मुस्लिम भाइयों के अन्य किसी कार्यक्रम में हिंदू भाई भी बराबर के हिस्सेदार होते हैं। यह अनोखी मिसाल शायद ही कहीं और देखने को मिलती हो। इससे देश में एक अच्छा संदेश जरूर जाता है कि हम सब एक हैं।

यह भी पढ़ें:- संत बाबा की हत्या से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस के भी फूले हाथ पाँव!

रसौली ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि मुकर्रम अली बताते हैं कि यह हमारे लिए बड़े गौरव की बात है कि हमें दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंदुओं को प्रसाद खिलाने का मौका मिलता है।

यह भी पढ़ें:- ऐसा दो हजार रूपये वाला मौत का चैलेंज, ​जिसे जानकार खड़े हो जायेंगे आपके रोंगटे

हमारे यहां के हिंदू भाई भी हमारे हर कार्यक्रम में शिरकत करते हैं। यह पूरे देश के लिए रसौली गांव की तरफ से एक बड़ा संदेश है कि अगर हम एकजुट होकर रहेंगे तो हमारा देश और भी विकास करेगा। हमारा मानना है कि हिंदू-मुस्लिम हमेशा एक रहें जिससे देश का विकास हो और हम सभी आगे बढ़ें।

देखें वीडियो:-

LIVE TV