हिमाचल प्रदेश समावेशी विकास की राह पर अग्रसर : जयराम ठाकुर

इंदौरा। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को कहा कि राज्य समावेशी विकास सुनिश्चित करने के लिए विकास के पथ पर अग्रसर है।

जयराम ठाकुर

कांगड़ा जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह में जयराम ठाकुर ने कहा, “समयबद्ध रूप से विकास कार्यों को पूरा करने के लिए एक नीति पेश की गई और सभी विभागों को 100 दिनों का लक्ष्य सौंपा गया था जिससे कि सरकारी मशीनरी को सार्वजनिक कार्यो के लिए तैयार किया जा सके।”

उन्होंने कहा कि सुशासन, कृषि में विविधता, रोजगार सृजन, बेहतर कानून व्यवस्था, सभी के लिए आवास और मादक पदार्थो, खनन व वन माफिया पर रोक सरकार की शीर्ष प्राथमिकताओं में शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:- रुपये में गिरावट से निपटने के लिये जेटली ने सुझाया ये कारगर उपाय, नहीं पड़ेगा कोई असर

राज्य के लोगों के साथ सीधे संपर्क स्थापित करने व संचार के लिए ‘जन मंच’ एक प्रभावी व उपयोगी साधन के तौर पर उभरा है। उन्होंने कहा, “यह कार्यक्रम सरकार को लोगों की प्रतिक्रिया पाने व उनकी शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए एक बेहतर माध्यम साबित हुआ है।”

यह भी पढ़ें:- 2022 तक अन्तरिक्ष में मानव मिशन भेजेगा भारत, इसरो के इस प्रयास से भारत होगा गौरवान्वित

इससे पहले ठाकुर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आटीबीपी), राज्य पुलिस, होम गार्ड्स व राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के दलों की सलामी ली।

देखें वीडियो:-

LIVE TV