हिमाचल के मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी, लिखी गालियां

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जान से मारने की धमकी मिलते ही सियासी महकमें में हड़कंप मच गया है। पुलिस भी आनन-फानन में मामले के हर तथ्य को तलाशने में जुट गई है।

हिमाचल के मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया

दरअसल, जंजैहली में एसडीएम कार्यालय को लेकर आंदोलन कर रही सिराज संघर्ष समिति के सचिव हेत राम ने सोशल मीडिया पर सीएम जयराम ठाकुर को जान से मारने की धमकी दी है।

इसमें अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया गया है। इसके बाद रोड पंचायत के प्रधान टेक सिंह ने जंजैहली पुलिस थाना में शिकायत दी। हेत राम ने फेसबुक पर 16 फरवरी शाम 8:59 बजे पोस्ट डाली है।

पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। एसपी मंडी गुरुदेव चंद शर्मा ने बताया कि अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है।

वहीं सिराज संघर्ष समिति के संयोजक जगदीश रेड्डी ने कहा है कि हेतराम ने इस मामले को किसी शरारती तत्व की साजिश बताया है।

यह भी पढ़ें:- मुख्य सचिव के साथ मारपीट पर मेडिकल रिपोर्ट ने खोला बड़ा राज

उधर मामले को बढ़ता देख हेतराम ने इस पोस्ट के अगले दिन एक और पोस्ट डाली है, जिसमें फेसबुक अकाउंट से छेड़छाड़ करने का शक जताते हुए उन्होंने लिखा है कि जिसने भी यह हरकत की है, उसे जल्द ट्रेस कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:- महिला से गैंगरेप पर भी नहीं कांपा दरिंदों का कलेजा, किया उससे भी घिनौना काम

वहीं पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। सिराज भाजपा मंडल अध्यक्ष शेर सिंह ठाकुर, महामंत्री भीष्म ठाकुर और प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य गुलजारी लाल ने कहा है कि पुलिस तथ्यों की पड़ताल कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV