धूमल के सिर हिमाचल का ताज ! हार के बावजूद बनेंगे सीएम ?  

हिमाचल के सीएमनई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल चुनाव में भी इस बार भाजपा का दबदबा देखने को मिला। लेकिन जश्न थोड़ा फीका यूं पड़ गया, क्योंकि हिमाचल के सीएम कैंडीडेट प्रेम कुमार धूमल लाख कोशिशों के बाद अपनी दावेदारी साबित कर पाने में विफल रहे।

अब एक बार फिर कुछ-कुछ आसार बनते नज़र आ रहे हैं कि शायद हार के बावजूद धूमल के सिर ताज सज जाए। कारण उनके चहेते और वफादार रहे मंत्री वीरेंद्र कुमार ने उनके लिए अपनी सीट कुर्बान करने का ऑफर दिया है।

‘चुनाव में हार की हताशा संसद में उतार रही कांग्रेस’

वहीं दूसरी ओर सीएम पद के लिए नए दावेदारों में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा का नाम सबसे ऊपर है। उनके अलावा पार्टी के सीनियर नेता जयराम ठाकुर भी इस रेस में हैं।

बता दें धूमल के लिए अपनी सीट की कुर्बानी को तैयार कुमार राज्य में तीन बार कानून मंत्री रहे हैं। इस बार उन्होंने कुटलेहार से विधानसभा चुनाव जीता है।

ध्यान रहे, हिमाचल प्रदेश में एक सदनी व्यवस्था है। यानी वहां सिर्फ विधान सभा है, विधान परिषद नहीं। इसलिए बैकडोर एंट्री की संभावनाएं नहीं है।

पीएम मोदी ने किया तमिलनाडु का दौरा, ‘ओखी’ तूफान से प्रभावित लोगों का बांटा दर्द

ऐसे में अगर पार्टी चाहेगी तभी धूमल सीएम बन सकेंगे क्योंकि किसी भी व्यक्ति को छह महीने के अंदर फिर से चुनाव लड़कर सदन में पहुंचना होगा।

पार्टी से अभयदान मिलने की स्थिति में ही धूमल को विधायक दल का नेता चुना जा सकता है। हालांकि, उनके राह का पहला रोड़ा ही उनके सहयोगी वीरेंद्र कुमार ने हटाया है।

देखें वीडियो :-

LIVE TV