जारी किए गए हिलेरी क्लिंटन के पूर्व सहयोगी के ईमेल से जुड़े डॉक्यूमेंट

हिलेरी क्लिंटनवाशिंगटन। अमेरिका में स्टेट डिपार्टमेंट यानी विदेश मंत्रालय की ओर से पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन की पूर्व सहयोगी हुमा आबेदीन से जुड़े कई ईमेल भेजे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी खुफिया एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिेगेशन को ये ईमेल उसके पूर्व पति व डेमोक्रेटिक पार्टी के कांग्रेस सदस्य एंथोनी वीनर के लैपटॉप में मिले थे।

अमेरिकी मीडिया हाउस ‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार कई दस्तावेज शुक्रवार को जारी किए गए, जिनमें शामिल सूचनाओं को ‘गोपनीय’ रूप में वर्गीकृत किया गया था।

‘आतंक’ की कमर तोड़ेंगे ट्रंप, जान के साथ जहान से भी जाएगा पाकिस्तान

ये दस्तावेज ज्यूडिशियल वॉव फ्रीडल ऑफ इन्फोरमेशन एक्ट (एनओआईए) से संबंधित मुकदमे में मांगी गई जानकारी के मद्देनजर जारी किए गए हैं। मुकदमे में पूर्व डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ हुमा द्वारा एक जनवरी 2009 से लेकर एक फरवरी 2013 तक विभाग के कामकाज से संबंधित जो भी ईमले प्राप्त हुए या भेजे गए थे, उनकी जानकारी मांगी गई थी।

इससे पहले एफबीआई ने कहा था कि आबेदीन के कई दस्तावेज वीनर के लैपटॉप से मिले थे और कुछ मैनुअली भी भेजे गए थे।

ईमेल वर्गीकृत नहीं थे, मगर बाद में वीनर के लैपटॉप में कुछ ईमेल मे वर्गीकृत सूचनाएं मिलीं।

दरअसल, क्लिंटन और आबेदीन ने पहले वर्गीकृत ईमेल का आदान-प्रदान किया था, जिससे फेडरल अभियोजकों को 2015 में वीनर के लैपटॉप के परीक्षण को सही ठहराने का कारण मिला।

‘लोग भीख मांग रहे हैं और मौलवी खुद को खुदा समझ रहे हैं’

अमेरिका में 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से कुछ दिन पहले कोमी ने घोषणा की थी कि एफबीआई को असंबद्ध मामले के सिलसिले में क्लिंटन से जुड़े कुछ ईमेल मिले हैं। यह असंबद्ध मामला न्ययॉर्क के अभियोजकों की ओर से आबेदीन के पूर्व पति और पूर्व कांग्रेस सदस्य वीनर द्वारा एक नाबालिग लड़की को यौन संबंधी संदेश भेजे जाने की जांच से जुड़ा था।

वीनर को नाबालिग लड़की को यौन संबंधी संदेश भेजने के मामले में इसी साल की शुरुआत में 21 महीने जेल की सजा दी गई थी।

देखें वीडियो :-

LIVE TV