‘आतंक’ की कमर तोड़ेंगे ट्रंप, जान के साथ जहान से भी जाएगा पाकिस्तान
नई दिल्ली| लगातार आतंकियों का साथ दे रहे पाकिस्तान पर अमेरिका सख्ती बरतने के मूड में है. अमेरिकी सरकार पाकिस्तान को दी जाने वाली सहायता राशि रोकने पर जल्द फैसला करने वाली है. इस मदद के रुकने से पाकिस्तान की कमर टूट जाएगी.
पाकिस्तान पर अमेरिका सख्त
न्यू यॉर्क टाइम्स की खबर के मुताबिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आतंकवादी संगठनों के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा कार्रवाई न किए जाने से असंतुष्ट हैं. वो पाकिस्तान को सहायता राशि न देकर उसे आतंकवाद विरोधी अभियानों पर सहयोग करने में नाकाम रहने पर सजा देंगे. फिलहाल ट्रंप के इस कदम पर बहस छिड़ी हुई है.
यह भी पढ़ें :
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान अराजकता, हिंसा और आतंकवाद फैलाने वालों को शरण देता है. यह बात खुद डोनाल्ड ट्रंप भी कह चुके हैं. अगर इस पर कार्रवाई नहीं हुई तो पकिस्तान को 25 करोड़ 50 लाख डॉलर की धनराशि रोकी जा सकती है. पाकिस्तान को यह धनराशि साल 2002 से दी जा रही है.
अखबार ने कहा, ‘इस महीने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी इस पर फैसला लेने के लिए मिले कि धनराशि के बारे में क्या किया जाए और अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि अंतिम निर्णय आने वाले कुछ हफ्तों में लिया जा सकता है.’
यह भी पढ़ें :
खबर के मुताबिक, पाकिस्तान की सेना ने गुरुवार को अमेरिका को उसकी सरजमीं पर सशस्त्र समूहों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई करने की संभावना के खिलाफ चेतावनी दी थी. इसे भी गंभीरता से लिया गया है.