रानी का जादू बरकरार, दिनों-दिन बढ़ रही हिचकी की कमाई
मुंबई। रानी मुखर्जी ने 4 साल बाद पर्दे पर फिल्म ‘हिचकी’ से कमबैक किया है। उनके इस कमबैक से हर कोई खुश और संतुष्ट है। सालों बाद भी पर्दे पर रानी में वही आग दिखी है। उन्होंने अपनी इस फिल्म से साबित कर दिया है एक सच्चे एक्टर को पर्दे और कैमरे से चाहे जितना दूर रख लो पर जब भी वापसी होती है तो वो खतरनाक होती है।
रानी की काबीलियत वैसे तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की मोहताज नहीं है। लेकिन लोग तो कमाई के पैमाने पर ही फिल्म की सक्सेस को आंकते हैं। उनके फैंस को जानकर खुशी होगी कि हिचकी का कलेक्शन पहले दिन के बाद से दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है।
महज 20 करोड़ के बजट में बनी फिल्म अपने डिजिटल, सैटेलाइट और म्यूजिक राइट्स से ही लागत रिकवर कर चुकी है। इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नजर डाली जाए तो बता दें, फिल्म ने पहले दिन 3.30 करोड़, दूसरे दिन 5.35 करोड़ और तीसरे दिन 6 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। अबतक हिचकी का कलेक्शन 15 करोड़ के पार पहुंच चुका है।
यश राज फिल्म्स द्वारा डायरेक्ट इस फिल्म में रानी एक ऐसी लड़की के किरदार में हैं जो टॉरेट सिंड्रोम नामक बीमारी से पीडि़त है। फिल्म में उनके किरदार का नाम नैना है। नैना को टीचिंग करना बेहद पसंद होता है वह उसे अपने करियर की तरह देखती है पर बीमारी की वजह से उसे कहीं नौकरी नहीं मिल पाती है।
यह भी पढ़ें: 1 महीने बाद भी चल नहीं दौड़ रही है सोनू के टीटू की स्वीटी
बहुत ही मुश्किलों के बाद नैना को एक स्कूल में बतौर टीचर रख लिया जाता है। उसके बाद भी उनका स्ट्रगल खत्म नहीं होता है।
इस फिल्म से रानी पर्दे पर 4 साल बाद लौटी हैं। इससे पहले उनकी लास्ट फिल्म ‘मर्दानी’ थी। मर्दानी में भी उनका किरदार काफी दमदार था। अपनी इस कमबैक फिल्म के लिए रानी ने काफी प्रमोशन किया था। इसके लिए उन्होंने अपनी पिछली फिल्मों के कई को-स्टार्स के इंटरव्यू लिए थे। इंटरव्यू में उन्होंने उन स्टार्स की हिचकी के बारे में बात की थी।
It’s a joyous weekend for #Hichki… Biz continues to multiply… Sun *early estimates* ₹ 6.75 cr… 3-day total: approx ₹ 15.40 cr… Can go higher when final numbers come tomorrow… Good content triumphs!
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2018
#Hichki shows a REMARKABLE 62.12% GROWTH on Day 2… Sun biz to scale HIGHER than Sat… Fri 3.30 cr, Sat 5.35 cr. Total: ₹ 8.65 cr [961 screens]. India biz. 👍👍👍
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2018
What makes #Hichki an OUTRIGHT WINNER is the perfect blend of super content + right economics… While the theatrical biz is going strong, Yash Raj has already recovered *entire* investment [₹ 20 cr] from non-theatrical platforms [Digital, Satellite, Music].
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2018