न दवा… न इंजेक्शन, इस खूबसूरत फूल से होगा इन जहरीली बीमारियों का इलाज

गुड़हलनई दिल्ली। गुड़हल के फूल न सिर्फ देखने में सुंदर होते हैं बल्कि इसमें कई तरह की बीमारियों का समाधान भी छूपा होता है। लाल, सफेद, गुलाबी, पीला और बैगनी रंगों में पाया जाने वाला यह फूल बेहद लाभकारी होता है। आइए आज जानेंगे गुड़हल फूल के अन्य फायदों के बारे में-

दिल के लिए फायदेमंद

गुड़हल के फूल का अर्क दिल के लिए उतना ही फायदेमंद है जितना रेड वाइन और चाय। विज्ञानियों के मुताबिक चूहों पर किए गए अध्ययन में पाया गया कि गुड़हल का अर्क कोलेस्ट्राल को कम करने में सहायक है। इसलिए यह इनसानों पर भी कारगर होगा।

हेयर कंडीशनर

गुड़हल की पत्ती और इसके फूल की पंखुड़ी से बना पेस्ट नेचुरल हेयर कंडीशनर का काम करता है। जब इसे शैम्पू के बाद से लगाया जाता हैं तो यह बालो का रंग काला करता हैं और डेंडर्फ से भी छुटकारा दिलाता है।

यह भी पढ़ें-स्वादिष्ट दही-जलेबी है बेमिसाल, माइग्रेन समेत इन बीमारियों का करेगी इलाज

हाई ब्लड प्रेशर और बैड कोलेस्ट्रॉल

अगर गुडहल को गरम पानी के साथ उबाल कर या फिर हर्बल टी के जैसे पिया जाए तो यह हाई ब्लाड प्रेशर को कम करेगा और बढे कोलेस्ट्रॉल को घटाएगा क्यों कि इसमें एंटीऑक्सीडेंट होता है।

स्किन केयर

अपने खास गुणों के कारण गुड़हल का इस्तेमाल कॉसमेटिक स्किन केयर में किया जाता है। ट्रडीशनल चाइनीस मेडिसिन्स में गुड़हल की पत्ती का इस्तेमाल एंटी-सोलर एजेंट के रूप में किया जाता हैं, क्योंकि यह अल्ट्रा वायलेट किरणों को सोख लेता है। साथ ही इसका इस्तेमाल स्किन की झुर्रियो से निजात पाने के लिए भी किया जाता है।

किडनी रोगों में फायदेमंद

डायटिंग करने वाले या गुर्दे की समस्याओं से पीडित व्यक्ति अक्सर इसे बर्फ के साथ पर बिना चीनी मिलाए पीते हैं, क्योंकि इसमें प्राकृतिक मूत्रवर्धक गुण होते हैं।

यह भी पढ़ें-नींबू पानी के सुने होंगे कई फायदे, अब जाने इसके साइड इफेक्ट 

बालों को झड़ने में लाभकारी

गुडहल के फूलों का असर बालों को स्विस्य् चा बनाने के लिये भी होता है। इसे पानी में उबाला जाता है और फिर लगाया जाता है जिससे बालों का झड़ना रुक जाता है। यह एक आयुर्वेद उपचार है। इसका प्रयोग केश तेल बनाने मे भी किया जाता है।

खून की कमी दूर करने के लिए

गुडहल के फूलों को सुखाकर बनाया गया पावडर दूध के साथ एक एक चम्मच लेते रहने से रक्त की कमी दूर होती है!

गाल ब्लैडर स्टोन निकालने के लिए

गुडहल के फूलों को सुखाकर बनाया गया पावडर को पित्त की पथरी को दूर करने के लिए भी पर्योग किया जाता है!

LIVE TV