अरे! ये क्या…शिवराज ने खुद अपनी सरकार को कठघरे में ला दिया

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में कनेक्टिविटी की पोल अनजाने में खुद ही खोल दी है। उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर जो बात दर्ज है, वह इस बात का खुलासा करती है कि राज्य में गांवों तक पहुंचने के लिए अब भी नौका का सहारा लेना होता है।

शिवराज

शिवराज के ट्विटर हैंडल पर लिखा है, “छतरपुर के खरयानी, सुखवाहा सहित तीन दूरस्थ गांवों तक स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टीकाकरण करने के साथ मध्यप्रदेश ने टीकाकरण के मिशन इंद्रधनुष में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर ली है। सड़कें न होने से टीम 10 किमी पैदल, नौका से जंगल व अन्य बाधाओं को पार कर पहुंची।”

यह भी पढ़ेंः पैथोलॉजी के नाम पर चल रहा था लाल खून का काला कारोबार, चेता प्रशासन हुई कार्यवाही

साथ ही वह लिखते हैं, “आप जैसे कर्तव्यनिष्ठ जनसेवकों की लगन से ही हम स्वस्थ और समृद्ध मध्यप्रदेश के निर्माण का लक्ष्य अवश्य प्राप्त कर लेंगे। सफलता के लिए जिला कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित पूरी टीम को बधाई-शुभकामनाएं।”

मुख्यमंत्री चौहान के इस ट्वीट से यह बात तो साबित हो गई है कि राज्य के कई इलाके अब भी ऐसे हैं, जहां 10 किलोमीटर का रास्ता नौका के जरिए, पैदल चलकर पार करना होता है।

LIVE TV