हीरो की नई Xtreme 200R भारतीय बाजार में धूम मचाने को तैयार, कीमत 88000 रूपये से शुरू

नई दिल्ली। बाइक के दीवानों के लिए हीरो मोटोकोर्प  एक नई खुशखबरी  लेकर आया है। देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की नई Xtreme 200R अब दिल्ली में उपलब्ध हो गई है।

Hero-MotoCorp-Xtreme-200R-India-2

वैसे पहले भी इस  दिल्ली में इस बाइक की एक्स शो रूम किमत 88,000 रुपये रखी गई है। फैक्ट्री से इस बाइक को अगले हफ्ते से डिस्पैच कर दिया जायेगा और फिर यह बाइक पूरे देश में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इससे पहले कंपनी ने भारत में कुछ नार्थ-ईस्टर्न स्टेट्स में इसकी कीमत जारी कर दी थी।

ये रहेंगी खूबियाँ – नई Xtreme 200R अब तक की सबसे स्टाइलिश और स्पोर्टी दिखने वाली बाइक है, इससे पहले जितनी बार भी इसे अपडेट किया गया वो बहुत ज्यादा लुभा नहीं सके। यानी इस बार कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने की पूरी तैयारी करके रखी है। कंपनी को भी पूरी उम्मीद है की यह बाइक ग्राहकों को पसंद आयेगी।बाइक में LED DRL, LED टेललाइट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर डिजिटल पार्ट, एलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी लांच करेगी सुजुकी जिम्नी, महिंद्रा की थार को मिलेगी कड़ी टक्कर

ब्रेकिंग के लिए बाइक के फ्रंट में 276mm डिस्क ब्रेक और रियर में 220mm डिस्क ब्रेक दिए हैं। इसके अलावा इसमें सिंगल-चैनल ABS ऑप्शन दिया है।बाइक में 200cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन 18.4bhp की पावर और 17.1Nm का टॉर्क देता है। 0 से 60 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में इसे 4.6 सेकंड़ का वक्त लगता है।

कंपनी ने दावा किया है कि इस बाइक की टॉप स्पीड 112 किलोमीटर प्रति घंटा है। Xtreme 200R का मुकाबला TVS अपाचे RTR200 से होगा।

कीमत और प्रतियोगी- Xtreme 200R की कीमत बताती है कि भारतीय बाजार में मौजूद दूसरे 200सीसी बाइक को ये कड़ी टक्कर देगी। टीवीएस अपाचे आटीआर 2004v और बजाज पल्सर एनएस200 जैसी बाइक से Xtreme 200R को कड़ी चुनौती मिल सकती है।

LIVE TV