दीवाली से पहले हीरो मोटोकोर्प के मुनाफे का बम हुआ फुस्स, दर्ज हुई 3 फीसदी की कमी

मुंबई| चालू वित्त वर्ष की 30 सितंबर को खत्म हुई तिमाही में दोपहिया वाहन दिग्गज हीरो मोटकॉर्प के मुनाफे में तीन फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसका मुनाफा 976 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 1,010 करोड़ रुपये था।
दीवाली से पहले हीरो मोटोकोर्प के मुनाफे का बम हुआ फुस्स, दर्ज हुई 3 फीसदी की कमी
हालांकि, दो-पहिया दिग्गज के परिचालन राजस्व में समीक्षाधीन अवधि में 8.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जोकि 9,091 करोड़ रुपये रहा। इस दौरान कंपनी एबिट्डा (वेतन, ब्याज, कर समेत अन्य देनदारियां चुकाने के बाद की कमाई) 15.2 फीसदी बढ़कर 1,379 करोड़ रुपये रही।

इसके अलावा समीक्षाधीन अवधि में कंपनी ने तीन महीनों में सर्वाधिक बिक्री दर्ज की है, जोकि 21,34,051 वाहनों की रही।
यह भी पढ़ें: अगर जीवन में नहीं किया होगा यह पाप… तो दुर्गा मैया भर देंगी झोली
हीरो मोटोकॉर्प के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी पवन मुंजाल ने कहा, “हीरो मोटोकॉर्प की मोटरसाइकिलों की मजबूत मांग बरकरार है और वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में हमने बिक्री में मजबूती दर्ज की है।”

LIVE TV