हेमंत बृजवासी ने दोहराया जीत का इतिहास, बने राइजिंग स्टार 2 के विनर

मुंबईः सिंगिग रियलिटी शो राइजिंग स्टार सीजन 2 के खिताब को हेमंत बृजवासी ने अपने नाम कर लिया है. इस शो का फिनाले रविवार रात को हुआ था. हेमंत ने एक बार फिर से अपना और परिवार का नाम रोशन किया है. हेमंत ‘इंडियाज गॉट टैलेंट ‘ और ‘जो जीता वही सिकंदर सीजन 2’ में नजर आ चुके हैं.

हेमंत बृजवासी

हेमंत ने साल 2009 में ‘सारेगामापा लिटिल चैम्प्स 3’ के विनर बने थे. लिटिल चैंप्‍स का विनर बनने के बाद उनकी लाइफ में बदलाव आया और वह गांव से शहर आ गए. अपने गाने पर और भी ज्यादा फोकस किया.

यह भी पढ़ेंः 21 अप्रैल से होगा कलर्स पर एंटरटेनमेंट, संजू बाबा करेंगे धमाका

राइजिंग स्टार के फिनाले में टॉप-4 में हेमंत बृजवानी, विष्णुमाया रमेश, रोहनप्रीत सिंह और जैद अली ने जगह बनाई थी. हेमंत ने विष्णुमाया रमेश, रोहनप्रीत सिंह और जैद अली को हराकर विजेता बने. ट्रॉफी के साथ उन्हें 20 लाख का इनाम मिला है.

हेमंत के विनर बनने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस बधाई दे रहे हैं. साथ ही लोग उनके बॉलीवुड डेब्यू का भी इंतजार कर रहे हैं. कलर्स के ऑफिशियल इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर हेमंत की तस्वीर शेयर की गई है.

हेमंत उत्तर प्रदेश के मथुरा के रहने वाले हैं. शंकर महादेवन ने उन्हें अपने साथ फिल्म में एक गाना गाने का मौका ऑफर किया है.

LIVE TV