लावा ने कम दाम में रखा यूज़र्स की पसंद का ख्याल, लांच किया हेलियम 12 नोटबुक

हेलियम 12नई दिल्ली। घरेलू मोबाइल हैंडसेट कंपनी लावा ने बुधवार को 12.5 इंच के हेलियम 12 नोटबुक को 12,999 रुपये में लांच किया। यह कंपनी का अब तक की सबसे चौड़ी स्क्रीन वाली नोटबुक है। इस नोटबुक का वजन महज 1.3 किलोग्राम है। इसमें इंटेल का क्वैडकोर प्रोसेसर है, जिसकी स्पीड 1.88 गीगाहट्र्ज तक है तथा इसमें विंडोज 10 का एनिवर्सरी एडिशन है।

सोनी ने लांच किया दुनिया का सबसे तेज ऑटो फोकस कैमरा, फीचर्स और कीमत हैरान करने वाली

लावा इंटरनेशनल लि. के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उत्पाद प्रमुख गौरव निगम ने बताया, “हम अपने आधुनिक ग्राहकों के लिए हल्के वजन के साथ बड़ी स्क्रीन वाले नोटबुक की बढ़ती प्राथमिकता को समझते हैं, जो बड़े पैमाने पर विकसित होने वाले मोबाइल वर्कफोर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं।”

जियोफोन की टक्कर में एयरटेल ने उतारा असली ‘इंडियन’, लगाई ऑफर्स की झड़ी

इस नोटबुक में 10,000 एमएएच की बैटरी के साथ 32 जीबी मेमोरी दी गई है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिये 128 जीबी तक एक एक्सटर्नल हार्ड डिस्क के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

LIVE TV