UP में तेज बारिश से बढ़ी मुसीबत, Yellow अलर्ट के बाद कई जिलों में स्‍कूल बंद

जाते जाते मानसून UP के कई इलाकों में जमकर बारिश कर रहा है। पिछले एक सप्ताह में हुई लगातार बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जिलों में इतनी ज्यादा बारिश हुई है की बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। कई गांवों का संपर्क टूटा तो घर ढहने की घटनाएं बढ़ीं तो वहीं बारिश को लेकर उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 23 से 25 सितंबर तक उत्तराखंड में भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 26 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में अब भी बारिश
दिल्ली-NCR के कई इलाकों में अब भी बारिश का दौर जारी है। गाजियाबाद के कई इलाकों में भी लगातार बारिश हो रही है और जगह-जगह जल-जमाव की स्थिति बनी हुई है. यूपी के कई जिलों में शुक्रवार को भी तेज बारिश हुई. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए भी अलर्ट जारी किया है, जिसके चलते कई जिलों में स्कूल बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

Youtube : शॉर्ट-वीडियो बनाने पर अब मिलेगी मोटी रकम, बस पूरी करें ये शर्त

प्राथमिक और उच्च विद्यालय बंद
गौतमबुद्धनगर ज़िले में भारी बारिश और जलभराव के कारण प्राथमिक और उच्च विद्यालय आज भी बंद रहेंगे. यूपी जिला विद्यालय निरीक्षक ने यह आदेश जारी किए हैं. बारिश को देखते हुए नोएडा, सीतापुर, उन्नाव, इटावा, फर्रखाबाद, अलीगढ़ और मेरठ में शनिवार को भी पहली कक्षा से 8वीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। कल भी जिले में सभी स्कूलों को बंद रखा गया था. बारिश के चलते खराब होती स्थिति और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कई जिलों में अगले आदेश तक स्कूलों को बंद रखने का निर्देश शासन की तरफ से दिया गया है।

CM योगी ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण
UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को सरयू नदी की बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया. इसके अलावा बस्ती, अयोध्या, गोंडा और बाराबंकी में बाढ़ से ख़राब हुई स्थिति का हवाई निरीक्षण किया

आ गया मार्केट में धांसू कैमरा, 1 सेकंड में मिलेगी फोटो की फिजिकल कॉपी

26 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने पश्चिमी UP में 26 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के अधिकतर जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने जिन इलाकों में बारिश के आसार जताए हैं, उनमें अलीगढ़, हाथरस, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद में भारी बारिश के आसार हैं. बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान के आसार जताए गए हैं. 25 और 26 में सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत,लखीमपुर खीरी, बांदा आदि इलाकों में भारी बारिश के आसार समेत अन्य इलाकों में गरज-चमक और आंधी-तूफान की संभावना जताई जा रही है।

LIVE TV