Health Ministry:स्वास्थ मंत्रालय ने की अपील, कहा कोरोना और बदलते मौसम (सर्दी) में रखें अपना ख्याल

भारत में त्योहारों का मौसम आ गया है जिसमें सभी लोग एक-दूसरे के करीब आते हैं। समाजिक दूरी की परवाह किए बगैर लोग अपने करीबियों के घर त्योहार लेकर जाते हैं। जिससे कोरोना का संक्रमण बढ़ सकता है। हालांकि, इस बार चीजे सामान्य नही होने वाली है। सरकार ने भी लोगो से सतर्क रहने की अपील करना शुरु कर दिया है।

सरकार ने लोगों को सार्वजनिक समारोह से बचने, शारीरिक दूरी बनाए रखने, त्योहार को अपने घर में मनाने जैसी सलाह दी। साथ ही स्वास्थ मंत्रालय ने लोगो से आने वाली सर्दियों और कोरोना को लेकर सतर्क रहने की अपील की और यह भी कहा कि इस त्योहार और सर्दी के मौसम में कोरोना के मामलों में इजाफा होने की अशंका है लिहाजा सभी अपनी देख-भाल करते रहें।

गौरतलब है कि स्वास्थ मंत्रालय ने कुछ दिनों पूर्व अपने ट्वीट में लिखा कि ‘ आने वाले त्योहार की खुशियों के बीच सुरक्षा को लेकर लापरवाही बिल्कुल भी ना बरतें। मास्क का प्रयोग करें, सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें, समय-समय पर हाथ धोते रहें। ‘ अपने ट्वीट में स्वास्थ मंत्रालय ने एक टैग लाइन का इस्तमाल किया जैसे कि 2 गज की दूरी, मास्क है जरूरी।

Jammu: People busy shopping ahead of Diwali in Jammu on Oct 17, 2017. (Photo: IANS)

त्योहार के इस अवसर पर बिमारी के रोकठाम के लिए लोगों को उपर्युक्त बातों को अपनाने और इसका अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया गया है। यदि हम इस त्योहार के मौसम में अपना बचाव कर पाएं तो हम कोरोना से लड़ले में सफल हो सकते हैं।

LIVE TV